logo

दोस्तों ने ही घर से चोरी किए थे 80 Lakh Rupees, फोटो खींच बनवाई नकली चाबियां

 
दोस्तों ने ही घर से चोरी किए थे 80 Lakh Rupees, फोटो खींच बनवाई नकली चाबियां

Mhara Hariyana News, Jaipur
जयपुर के कानोता थाना Police ने 20 मार्च को हुई 80 Lakh Rupees की चोरी के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। इन बदमाशों ने अपने ही परिचित के यहां पर लॉकर में रखे हुए 80 Lakh Rupees चोरी किए घर पर लगे हुए CCTV की डीवीआर को भी निकाल कर अपने साथ ले गए।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूला

पीड़ित पुष्पेन्द्र ने रुपया चोरी होने की जानकारी मिलने पर कानोता थाना Police को जानकारी दी। Police 20 मार्च के दिन पीड़ित के घर और आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरा देखे। जिस में पीड़ित का ही एक परिचित Police को दिखाई दिया। आरोपी को पकड़ कर Police ने पूछताछ की तो बदमाश ने अपना गुनाह कबूल किया।

पीड़ित पुष्पेन्द्र ने 20 मार्च को कानोता थाना में मामला दर्ज करवाया था

सीआई कनोता मुकेश ने बताया कि कानोता थाना क्षेत्र के सुमेल रोड़ ग्रेटर कैलाश निवासी पीड़ित पुष्पेन्द्र ने 20 मार्च को कानोता थाना में मामला दर्ज करवाया था। जिस में पुष्पेन्द्र ने बताया कि मेरे पास घर पर मेरे पार्टनर विनोद कुमार, उदय नारायण मीणा, मुकेश कुमार शर्मा के साझे के 80 Lakh Rupees जमीन खरीदने के लिए लाकर रखे थे।

पीड़ित ने बताया कि वह शाम को 5.30 बजे किसी को प्लाट दिखाने लुनियावास गया था। रात 9 बजे घर आकर देखा तो मकान के मैन गेट व कमरों के ताले गायब थे। घर मे लगे CCTV कैमरे की डीवीआर भी गायब थी।

जीतू राजपूत को पैसे के बारे मे मालूम था

कमरे मे जाकर देखा तो आलमारी में रखे 80 Lakh Rupees गायब थे। पीड़ित ने Police को बताया कि मेरे कमरे पर अक्सर जीतू राजपूत एवं अजय पाल सिंह आया जाया करते थे। इनमें से जीतू राजपूत को पैसे के बारे मे मालूम था।

मामले को लेकर थाने में गठित टीम ने घटनास्थल व आसपास के रास्तों पर संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाईल नम्बरों की कॉल डिटेल निकालकर जांच की एवं नामजद व्यक्तियों की तलाश शुरू की। इस दौरान संदिग्ध जितेन्द्र उर्फ जितू राजपूत व अन्य साथी अभिषेक शर्मा को पकड़कर कर पूछताछ की गई।

मकान व गेट मे लगे ताले की चाबी की फोटो लेकर नकली चाबी बनवा ली

पूछताछ के दौरान जितेन्द्र ने बताया- उसे घर में रखे Lakhs Rupees के बारे में जानकारी थी, जिनकों चोरी करने के लिए जितेन्द्र ने प्लान बनाया। अन्य साथी अभिषेक शर्मा, शिव ओम गुर्जर व मोनू मोहित के माध्यम से पुष्पेन्द्र के मकान व गेट मे लगे ताले की चाबी की फोटो लेकर नकली चाबी बनवा ली। पुष्पेन्द्र के निजी कार्य हेतु बाजार जाने के बाद मौका देखकर ताला खोल कर पुष्पेन्द्र के घर में घुस गए और 80 Lakh Rupees नगद चोरी कर लिए।

Police ने इनको किया गिरफ्तार

चोरी के मामले में शामिल जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू पुत्र दिलीप सिंह 28 साल निवासी गांच कैंसरा थाना मडावर दौसा, अभिषेक शर्मा पुत्र सुरेन्द्र कुमार शर्मा 20 साल निवासी लक्ष्मी नगर कोटपुतली, वासुदेव पुत्र हनुमान सिंह गुर्जर 25 साल निवासी टोडावली करोली, विवेक कुमार पुत्र मुकेश शर्मा उम्र 22 साल निवासी गांव खेड़ली भूसावर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 Lakh 90 हजार बरामद किए गए तथा फरार अन्य आरोपी मोनू उर्फ मोहित व शिवओम गुर्जर की तलाश जारी है।