logo

सद्दाम से निभाई दोस्ती... न खोली हिस्ट्रीशीट न लगाई चार्जशीट; किरकिरी के बाद अब बरेली पुलिस करेगी ये काम

 
सद्दाम से निभाई दोस्ती... न खोली हिस्ट्रीशीट न लगाई चार्जशीट; किरकिरी के बाद अब बरेली पुलिस करेगी ये काम

Mhara Hariyana News, Barelly : Asraf के साले Saddam के खिलाफ कार्रवाई में खेल करने पर प्रयागराज Police की किरकिरी हो रही है। इससे सबक लेते हुए बरेली Police चौकन्नी हो गई है। Saddam के मामले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बिथरी चैनपुर और बारादरी थाने में दर्ज Case में केवल Saddam के खिलाफ ही चार्जशीट बाकी है, इसलिए उसके खिलाफ और साक्ष्य जुटाकर चार्जशीट मजबूत करने की कवायद चल रही है।

बरेली Police शुरू में बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद ढीली पड़ गई थी। यही नहीं एक मुकदमा Saddam व अन्य के खिलाफ बारादरी थाने में भी हुआ था। दोनों Case में बाकी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, लेकिन Saddam की गिरफ्तारी न होने से विवेचना बी पार्ट में चल रही थी। 

इधर, Saddam की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ और सबूत जुटाकर अलग से चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है। बिथरी Police ने मुकदमे की दर्ज धाराओं में ही चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी की है। वहीं बारादरी Police न्यायिक अभिरक्षा के बाद Police रिमांड लेकर Saddam को ले जाकर सबूत जुटाने की कोशिश करेगी। 

Saddam के मोबाइल और बैंक खातों से मिली डिटेल के आधार पर कुछ और लोगों के नाम खोलकर धाराएं बढ़ाने की भी सुगबुगाहट है। इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम व अरमान जैसे नाम भी बरेली Police के रिकॉर्ड में वांछित हैं पर उमेश पाल मामले में मुख्य आरोपी होने और पांच-पांच लाख के इनामी होने की वजह से वह प्रयागराज Police के मेन टारगेट हैं।

धूमनगंज Police ने निभाई दोस्ती, न खोली हिस्ट्रीशीट न लगाई चार्जशीट
प्रयागराज Police ने Asraf के साले Saddam से दोस्ती निभाई। Saddam के खिलाफ वर्ष 2015 से 2021 तक कुल चार मुकदमे प्रयागराज के धूमनगंज थाने में दर्ज किए गए। Police ने इनमें से तीन में फाइनल रिपोर्ट लगाकर मुकदमे खत्म कर दिए। Saddam के खिलाफ अधिकतर मुकदमे जमीन के विवाद में लिखे गए लेकिन Police उसके खिलाफ सबूत नहीं जुटा सकी। 

वहीं Saddam के खिलाफ प्रधानमंत्री को अपशब्द कहने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन प्रयागराज Police Saddam को नहीं ढूंढ सकी। धूमनगंज थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर वजीउल्लाह ने Saddam को क्लीनचिट दे दी। इनके अलावा भी Saddam के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए, चार्जशीट भी लगाई गई लेकिन Police उसकी हिस्ट्रीशीट खोलना भूल गई।

स्थानीय गिरोह पर कार्रवाई में नहीं दिखाई दिलचस्पी
Saddam की गिरफ्तारी के बाद तेजी दिखाने वाली बिथरी चैनपुर Police Saddam के स्थानीय गुर्गों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से चूक गई। अब जो बारादरी Police Saddam की रिमांड लेने का दावा कर रही है, वह उसके गुर्गे लल्ला गद्दी की रिमांड के दौरान महज एक डायरी बरामद कर सकी थी। Saddam के गुर्गे फरहत पर माफिया अतीक की काली कमाई को शहर में प्रॉपर्टी में निवेश करने जैसा आरोप है।

शहर में पीलीभीत रोड का बरातघर मालिक, प्रॉपर्टी डीलर व प्रेमनगर क्षेत्र के मोबाइल व्यवसायी से Saddam के संबंधों की बात सामने आई है, लेकिन इन लोगों पर कार्रवाई या नई गिरफ्तारी को लेकर Police अभी पशोपेश में है।

इन धाराओं में Saddam पर चार्जशीट लगना तय
बिथरी थाना क्षेत्र में जेल स्थित चौकी के प्रभारी अनिल कुमार ने रिपोर्ट में बताया था कि Asraf अपने साले Saddam और लल्ला गद्दी से मिलाई कर Police अफसरों, अभियोजकों और गवाहों की हत्या की योजना बनाता था। इनके द्वारा लोगों को धमकाकर रंगदारी वसूली जाती थी। Saddam और लल्ला गद्दी Asraf को सुविधा देने के लिए जेल अधिकारियों को उपहार और रुपया देते थे।

धारा 147, 201, 384, 120बी, 506, 195ए, 34,भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7, 8, 13, कारागार अधिनियम 1894 की धारा 42 और 54, आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। बाकी आरोपियों पर इन धाराओं में चार्जशीट लगी है। 

Saddam पर भी चार्जशीट लगभग इन्हीं धाराओं के तहत लगाई जा सकती है। वहीं बारादरी थाने में Saddam के खिलाफ 420, 467, 468, 471, 506, 457 और 380 धारा में चार्जशीट दाखिल होना तय है, पूछताछ या रिमांड में कोई साक्ष्य बढ़े तो धारा बढ़ सकती हैं।

Saddam की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ दर्ज Case में विवेचना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चार्जशीट भी जल्द दाखिल की जाएगी। विवेचक व संबंधित थाना Police को निर्देश दिए गए हैं कि विवेचना गुणवत्तापरक तरीके से की जाए ताकि आरोपियों को अधिकतम सजा मिल सके। - घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी