FBI की मदद से मैक्सिको के पास से पकड़ा गया फरार Gangster Boxer

Mhara Hariyana News, New Delhi
दिल्ली Police सिविल लाइंस में बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या मामले में Boxer की तलाश कर रही थी। दीपक Boxer लंबे समय से देश से बाहर था। रोहिणी अदालत में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद से वह गोगी गिरोह की कमान संभाल रहा था।
दस शीर्ष गैंगस्टर में शामिल है बाक्सर
दिल्ली Police की स्पेशल सेल ने देश से बाहर पहली बार किसी Gangster को पकड़ने में कामयाबी पाई है। टीम ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई और इंटरपोल की मदद से देश के शीर्ष दस Gangster में शुमार दीपक पहल उर्फ पहलवान उर्फ Boxer को मैक्सिको के पास गिरफ्तार किया है। गृहमंत्रालय के सूत्र के मुताबिक दीपक को आज भारत लाया जा सकता है।
बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या मामले में Boxer की तलाश कर रही थी पुलिस
दिल्ली Police सिविल लाइंस में बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या मामले में Boxer की तलाश कर रही थी। दीपक Boxer लंबे समय से देश से बाहर था। रोहिणी अदालत में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद से वह गोगी गिरोह की कमान संभाल रहा था।
वह बरेली से रवि अंटिल नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कोलकाता के रास्ते जनवरी 2023 में मैक्सिको भाग गया था। पासपोर्ट पर मुरादाबाद, यूपी का पता दिया था। दीपक को पकड़ने के लिए स्पेशल सेल के विशेष Police आयुक्त एचजीएस धालीवाल की देखरेख में टीम बनाई गई थी।
Police कस्टडी से गोगी को छुड़ाने के बाद चर्चा में आया था
गोगी गिरोह की लारेंस बिश्नोई गिरोह से सांठगांठ है। दीपक 2016 में बहादुरगढ़ में दिल्ली Police कस्टडी से गोगी को छुड़ाने के बाद चर्चा में आया था। Boxer गैंग पर 2018 में मकोका लगने के बाद से वह फरार था।
इस दौरान भी अमित गुप्ता समेत दो हत्याएं, Policeकर्मियों पर कातिलाना हमला और मार्च 2021 में कुलदीप उर्फ फज्जा को जीटीबी अस्पताल से Police कस्टडी से भगाकर ले जाने में वांछित था। अमित गुप्ता की हत्या ने नौकरशाहों व आईपीएस अफसरों में सनसनी फैला दी थी।