मोगा कोर्ट में पेश हुआ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, बठिंडा जेल से लाई पुलिस, 17 जुलाई तक रिमांड पर
Mhara Hariyana News, Moga (पंजाब)
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को शनिवार को मोगा कोर्ट में पेश किया गया। धारा 307 के एक मामले में मोगा पुलिस बठिंडा जेल से बिश्नोई को भारी सुरक्षा में लेकर अदालत पहुंची। चार्ज फ्रेम करने के बाद अदालत ने लॉरेंस को 17 जुलाई तक ज्यूडिशियल रिमांड पर बठिंडा जेल भेज दिया।
यह है पूरा मामला
एक दिसंबर 2021 को मोगा के डिप्टी मेयर के भाई जितेंदर धमीजा को गोली मारने के लिए गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जोधा और मोनू डागर को भेजा था। गलती से जितेंदर धमीजा को न मारकर आरोपियों ने उसके भाई सुनील धमीजा और उसके बेटे प्रथम पर हमला कर दिया था।
पिस्टल लॉक हो जाने के कारण मोनू गोली नहीं चला पाया इसी दौरान जोधा ने प्रथम के पैर पर गोली मार दी थी। वहीं सुनील ने जख्मी होने के बाद भी मोनू डागर को पकड़ कर रखा और पुलिस के हवाले कर दिया।
हालांकि जोधा भागने मे कामयाब हो गया था। दोनों हमलावर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के थे। इस मामले में मोगा पुलिस ने जोधा ओर मोनू डागर पर मामला दर्ज किया था। इसी मामले में लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी दर्ज किया गया था। शनिवार को इसी केस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट में पेश किया गया।
मोगा एसएसपी ने बताया कि शनिवार को बिश्नोई को बठिंडा जेल से लाकर मोगा अदालत में पेश किया गया। इसी मामले में लॉरेंस के साथी मोनू डागर और एक साथी को पेश किया जाएगा।