गैंगस्टर लॉरेंस का जेल से नया इंटरव्यू:पंजाब DGP ने 16 मार्च की बठिंडा जेल की जो फोटो दिखाई, उसी लुक में नजर आया
Mhara Hariyana News, Amritsar
पंजाबी singer सिद्धू Moosewala की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल के अंदर से नया इंटरव्यू दिया है। इससे पंजाब पुलिस के उन दावों की पोल खुल गई जिसमें दावा किया गया था कि लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब की किसी जेल में नहीं हुआ।
नए इंटरव्यू में लारेंस उसी संतरी टीशर्ट और लुक में नजर आया जिसकी Photo खुद पंजाब के डीजीपी Gaurav Yadav ने 16 मार्च को Chandigarh में मीडिया के सामने जारी की थी। डीजीपी ने दावा किया था कि लॉरेंस की ये Photo 16 मार्च को ही बठिंडा जेल में ली गई।
जेल में आराम से मोबाइल उपलब्ध होने का किया दावा
छोटे बालों और ट्रिम दाढ़ी में नजर आ रहे लॉरेंस ने खुद माना कि जेल में उसे आराम से मोबाइल मिल जाता है। Interview (इंटरव्यू) में लॉरेंस बेखौफ होकर हंसते हुए बातचीत करते हुए नजर आया। उसने जेल में अपनी बैरक भी दिखाई।
लॉरेंस ने विरोधी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ शुरू हुई दुश्मनी पर भी चर्चा की। 14 मार्च को पहला इंटरव्यू आने के बाद डीजीपी ने दावा किया था कि चूंकि लॉरेंस ने उसमें जग्गू के साथ शुरू हुए विवाद की बात नहीं की, इसलिए उसका इंटरव्यू पुराना है। नए इंटरव्यू से इन दावों की हकीकत सामने आ गई।
पंजाब डीजीपी के दावे
14 मार्च को लॉरेंस का पहला इंटरव्यू आने के दो दिन बाद, 16 मार्च को पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने Chandigarh स्थित पुलिस Headquarter में बाकायदा Media को बुलाकर Police का पक्ष रखा था। उन्होंने एस्creen पर फोटोज दिखाते हुए लॉरेंस के हुलिए, बढ़ी हुई दाढ़ी और पीली टीशर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह इंटरव्यू पंजाब की बठिंडा या किसी दूसरी जेल में नहीं हुआ। पुलिस को तलाशी में बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस से कोई पीली टीशर्ट भी नहीं मिली।
जेल से रात के समय दिया इंटरव्यू
डीजीपी ने दावा किया था कि लॉरेंस Punjab की बठिंडा हाई सिक्योरिटी Jail के आइसोलेटिड सेल में बंद है जहां हाइटेक जैमर लगे हैं और जो कम्युनिकेशन के लिहाज से डेडजोन में आता है। जेल का स्टाफ वहां रोज 3 से 4 बार मोबाइल सिग्नल चेक करता है। इन दावों के चंद घंटे बाद आए लॉरेंस के नए वीडियो इंटरव्यू से पंजाब के जेल महकमे का पर्दाफाश हो गया।
एक टीवी चैनल को दिए नए इंटरव्यू में लॉरेंस ने कहा कि वह रात के समय जेल से बात कर रहा है। इस समय गार्ड कम आते हैं, इसलिए वह बात कर पा रहा है।