logo

50 हजार का इनामी Gangster Rakesh काबू, हिमाचल से दिल्ली Police की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

 
50 हजार का इनामी Gangster Rakesh काबू, हिमाचल से दिल्ली Police की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Panipat
दिल्ली Police की स्पेशल सेल ने हिमाचल प्रदेश से Rakesh पंपू को गिरफ्तार करने सफलता हासिल हुई है। वह अगस्त 2022 में जेल से जमानत पर आया था। इसके बाद से ही वो अपनी Gang को मजबूत कर रहा था। रंगदारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। 

पानीपत के गांव सिवाह के कुख्यात Gangster Rakesh पंपू को दिल्ली Police की स्पेशल सेल ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। Rakesh पंपू पर हरियाणा Police ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। Rakesh पर हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान में रंगदारी मांगने, हत्या, हत्या के प्रयास व लूट समेत 16 केस दर्ज हैं। 
Rakesh पंपू गांव सिवाह में दोहरे Murder का भी आरोपी है। अब दिल्ली Police उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। इसके बाद पानीपत Police ने भी उसको प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर ली है।

Rakesh पंपू पर 16 केस दर्ज हैं
Rakesh पंपू अगस्त 2022 में जेल से जमानत पर आया था। इसके बाद से ही वो अपनी Gang को मजबूत कर रहा था। रंगदारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। नवंबर 2022 को किला थाना Police को दी शिकायत में एक पीड़ित ने बताया कि एक नवंबर को वह अपने ऑफिस में बैठा था। 
इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे Rakesh उर्फ पंपू व दीपक निवासी सिवाह आए। दोनों ने कहा कि आपका काम अच्छा चल रहा है, इसलिए वह 5 लाख रुपए दे दे, नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। उसी शाम लड़के तलवार, डंडे व रॉड से लैस होकर आए और उसके ऊपर हमला कर दिया। 

साथियों को भेजकर हमला करवाया
आरोपियों ने चोट मारने के साथ ही उसकी जेब में रखे 20 हजार रुपए छीन लिए। जिनमें दो लड़के राहुल निवासी गुढ़ा गोहाना सोनीपत व राहुल निवासी भूरी, सोनीपत थे। 
रंगदारी के पैसे न देने पर Rakesh उर्फ पंपू व दीपक ने अपने साथियों को भेजकर उसके ऊपर हमला करवाया था। इस वारदात के बाद पानीपत Police उसके पीछे पड़ी थी लेकिन वो हाथ नहीं आ रहा था। बृहस्पतिवार को दिल्ली Police की स्पेशल सेल ने उसको पकड़ लिया है।