logo

Gangster रोहित गोदारा ने वसूली 20 लाख की रंगदारी

Gangster Rohit Godara extorted 20 lakhs
 
 
Gangster रोहित गोदारा ने वसूली 20 लाख की रंगदारी

Mhara Hariyana News, Jaipur
दुबई भागने से पहले 1 लाख रुपए के इनामी कुख्यात Gangster रोहित गोदारा ने व्यापारियों को किडनैप कर जेबें भरनी शुरू कर दी थी। अभी तक तो Gangster के धमकी भरे कॉल-मैसेज कर कारोबारियों से रंगदारी मांगने के ही मामले सामने आए थे। लेकिन पहली बार ऐसा मामला सामने आया है जिसमें रोहित गोदारा ने एक बिजनेसमैन से 20 लाख रुपए की रंगदारी भी वसूली थी।

रंगदारी वसूलने के लिए रोहित के भेजे बदमाशों ने फायरिंग कर बिजनेसमैन को रोड पर दौड़ाया। टक्कर मारकर गिरने के बाद उसे किडनैप कर ले गए। चलती गाड़ी में बिजनेसमैन से जमकर मारपीट की गई। Whataapp call पर Gangster गोदारा ने धमका कर 20 लाख रुपए ले लिए। इस वारदात को अंजाम देने के कुछ महीनों बाद ही रोहित गोदारा विदेश भाग गया था।

बीकानेर के गंगाशहर निवासी कपड़ा बिजनेसमैन विकास शर्मा ने कालवाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह साड़ी के कपड़े का बिजनेस अपने पिता के साथ करते है। अप्रैल 2022 में सुशांत सिटी कालवाड रोड निवासी दोस्त मुकेश मीणा से उसकी बातचीत हुई। बातचीत में मुकेश ने उसे बताया कि वह कालवाड़ रोड पर प्रोपर्टी कारोबार करता है।

यहां जमीन खरीद-फरोख्त का बिजनेस अच्छा चलता है। जमीनों का काम करने की सोच विकास भी अप्रैल 2022 में जयपुर आ गया। दोस्त मुकेश मीणा के साथ रहकर विकास प्रोपर्टी कारोबार करने लगा। कालवाड़ रोड और उसके आसपास के क्षेत्र में प्रोपर्टी खरीदने-बेचने लगा। क्रिकेट सट्‌टे का शौक होने पर कभी-कभी सट्टा भी लगाता था।

फायरिंग करने पर गाड़ी छोड़कर पैदल भागे
विकास ने रिपोर्ट में बताया कि जयपुर आने के करीब 15 दिन बाद ही बीकानेर से उसके दोस्त कमल सारड़ा और अरिहंत बार्दिया क्रेटा गाड़ी लेकर जयपुर घुमने आए। जयपुर घुमने के दौरान दो दिन तक दोनों दोस्त कमल और अरिहंत उसके साथ ही सुशांत सिटी में रूके।

दूसरे दिन जयपुर में मॉल-मार्केट घूमकर शाम करीब 7:30 बजे वापस घर लौट रहे थे। घर से कुछ दूरी पर सामने से आई एक्सयूवी  गाड़ी उनकी क्रेटा गाड़ी के आगे आकर खड़ी हो गई।

गाड़ी लगाने के बाद ही उसकी लाइट ऑन कर दी। क्रेटा गाड़ी से उतरकर देखने पर एक्सयूवी  में 5-6 लड़के बैठे दिखाई दिए। जिनके हाथ में पिस्तौल दिखाने पर बैक कर गाड़ी से भागने का प्रयास किया। इसी दौरान एक्सयूवी  सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायर किया। गोली चलते ही गाड़ी छोड़कर तीनों दोस्त पैदल वहां से भागे।

चलती गाड़ी में जमकर पीटा
डर के मारे भागकर कमल सारडा जान बचाने के लिए किसी के घर में घुस गया। दूसरा दोस्त अरिहंत बादिया एक दुकान में जाकर छिप गया। बदमाशों ने हवा में दो फायर किए।

रोड पर भागते समय उसको पीछे से एक्सयूवी  से टक्कर मारकर गिरा दिया। एक्सयूवी  गाड़ी से उतरे तीन बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर विकास को पकड़ लिया। चिल्लाकर शोर मचाने पर आसपास कोई नहीं होने पर बदमाश उसे गाड़ी में डालकर ले गए। गांवों के रास्तों में ले जाकर बदमाशों ने चलती गाड़ी में उसके साथ जमकर मारपीट की।

20 लाख की मांगी रंगदारी
विकास ने रिपोर्ट में बताया कि मारपीट करने के बारे में पूछने पर एक बदमाश ने उसका चेहरा दिखाया। जिसका नाम शिव भुलेरी निवासी बीकानेर था। उसने कहा कि बहुत रुपए कमा रहा है, आजकल जयपुर आकर सट्टा भी करता है।

तुझे 10 लाख रुपए तुरंत देने होंगे। धमकाते हुए एक बदमाश ने अपना नाम सचिन हरियाणा बताया। दूसरे बदमाश को कपिल शर्मा बताते हुए कहा कि इसने कई लोगों के गोली मारी है।

सचिन हरियाणा ने पिस्तौल निकला कर कहा कि गोली मार दूंगा। मुंह की तरफ पिस्टल तानने पर डर के मारे बोला कि मुझे मारो मत मैं रुपए दे दूंगा।

Whataapp call पर रोहित गोदारा ने धमकाया
रिपोर्ट में बताया कि उसने बदमाशों से कहा कि मेरे पास 20 लाख रुपए अभी नहीं है। 20 लाख रुपए बहुत ज्यादा है। बदमाशों ने धमकाया बकवास मत कर बीकानेर के किसी भी बुकी को फोन लगाकर रुपए दिलवा।

नहीं तो तेरे को जान से मार देंगे। उन्होंने Whataapp call पर रोहित गोदारा और राजू बन्ना से बात करवाई। दोनों ने उसे धमकाकर कहा कि यह आदमी हमने ही भेजे हैं। जल्दी से पेमेंट करा दे।