logo

कुल्हाड़ी से वार कर गोशाला के चौकीदार की हत्या

हिसार की श्री योग भगवान कृष्ण कपिला गोशाला में चौकीदारी करता था 40 वर्षीय सोनू
 
 
Gaushala's watchman was killed by hitting him with an axe.

Mhara Hariyana News, Hisar, हिसार। शुक्रवार रात को हिसार की श्री योग भगवान कृष्ण कपिला गोशाला के चौकीदार की हत्या कर दी गई। चौकीदार सोनू उर्फ योगेश कामरा की सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या की गई। 40 ‌वर्षीय सोनू उर्फ योगेश कामरा हिसार के शांति नगर स्थित श्री योग भगवान कृष्ण कपिला गोशाला में चौकीदारी का काम करता था। हत्या के बाद हमलावरों ने गोशाला में लगे CCTV कैमरों की डायरेक्शन ही बदल दी।

चौकीदार की हत्या की वारदात का शनिवार सुबह खुलासा हुआ चला। शनिवार सुबह जब गोशाला इंचार्ज अनिल कुंडू पहुंचा तो उन्होंने देखा कि गोशाला का दरवाजा अंदर से बंद है। गेट के अंदर झांका तो सोनू का शव तख्तपोश के नीचे पड़ा देखा।

इसके बाद इंचार्ज अनिल कुंडू ने वार्ड पार्षद भूप सिंह रोहिल्ला व भाजपा नेता भीम सेन मक्कड़ को मामले की जानकारी दी। हत्या की वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस गोशाला के पिछले वाले गेट से अंदर दाखिल हुई। वहां शव के साथ कुल्हाड़ी पड़ी मिली, जो खून से सनी हुई है। 

वारदात को अंजाम देने वालों का पता लगाने में जुटी पुलिस
हत्या की वारदात के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंच गई है और साक्ष्य जुटा रही है। एचटीएम थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के लिए एंबुलेंस बुला ली है। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के सिर पर कुल्हाड़ी से वार करके हत्या की गई। मृतक के फरार दो साथियों का पता किया जा रहा है।

पांच दिन पहले हुआ था झगड़ा
इस मामले में मृतक सोनू उर्फ योगेश कामरा के भाई पंकज ने बताया कि सोनू का चार-पांच दिन पहले किसी के साथ झगड़ा हुआ था। वह रात को गोशाला की चौकीदारी करता था। उसे करीब 10 साल पहले पैरालाइज हो गया था। इसके बाद ही उसने गोशाला में चौकीदारी का काम शुरू किया। योगेश के साथ दो युवक गोशाला रहते हैं, जिसमें एक जींद व एक हिसार का है। हत्या के बाद से दोनों गायब हैं।