logo

Sadhu के वेश में लोगों को लूटने वाले जीजा-साला गिरफ्तार, Haryana के Bhiwani से Police ने दबोचा

 
Sadhu के वेश में लोगों को लूटने वाले जीजा-साला गिरफ्तार, Haryana के Bhiwani से Police ने दबोचा

Mhara Hariyana News, Sikkar
राजस्थान के सीकर कोतवाली थाना Police ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, Police ने साधू के भेष में लोगों को लूट का शिकार बनाने वाले जीजा- साले को गिरफ्तार किया है। Haryana के Bhiwani में दबिश देकर Police ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी पिछले लंबे समय में ऐसी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

Police के मुताबिक सात जुलाई को रामपुर निवासी बनवारी लाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपने भाई के गोदाम की तरफ पैदल जा रहा था, इसी दौरान एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार आकर रुकी, जिसमें एक Driver और Sadhu था, जिन्होंने बनवारी लाल से अलवर का रास्ते पूछा और गाड़ी में बैठे Sadhu ने बनवारी लाल को प्रसाद बोलकर हाथ में पाउडर दिया, जो कुछ देर बार ही लिक्विड बन गया। इसके बाद दोनों ने बनवारी लाल के हाथों से अंगुठियां और सोने की चैन निकाली और वहां से फरार हो गए।

पीड़ित की शिकायत के बाद Police ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। आरोपियों के आने जाने वाले रूट का पता लगाया। आरोपियों की तलाश के दौरान Police ने करीब 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद Bhiwani क्षेत्र से मामले में दो आरोपी दीवाननाथ उर्फ सुनील (22) निवासी Bhiwani और उसके जीजा अर्जुननाथ (27) निवासी जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है।

साथ ही घटना के दौरान काम में ली गई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी बरामद की है। वहीं, कोतवाली थाना Police अब गिरफ्त में आए हुए दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है |