logo

हिस्ट्रीशीटर हत्याकांड: करीबी पर घूम रही शक की सुई, संपत्ति-पुरानी रंजिश का भी कनेक्शन तलाश रही Police

 
हिस्ट्रीशीटर हत्याकांड: करीबी पर घूम रही शक की सुई, संपत्ति-पुरानी रंजिश का भी कनेक्शन तलाश रही Police

Mhara Hariyana News, Shahjahanpur
शाहजहांपुर में चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाला तिराही निवासी हिस्ट्रीशीटर अखिलेश गुप्ता की हत्या की शक की सुई नजदीकी पर घूम रही है। संपत्ति व पुरानी रंजिश समेत कई कनेक्शन को Police तलाश करने में जुटी है। 

एसपी ने हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस सेल समेत तीन टीमों को जुटाया है। इस मामले में मृतक के दो करीबियों समेत आधा दर्जन लोग हिरासत में लिए गए। शव का अंतिम संस्कार होने के बाद Police की पड़ताल तेज हो गई।
 

अखिलेश के पास था लकड़ी का ठेका
पिछले करीब 14 साल से गर्रा मोक्षधाम स्थित लकड़ी का ठेका अखिलेश गुप्ता के पास था। वह ठेकी पर काफी कम आता था। आमतौर पर उसका सारा हिसाब घर पर कर्मचारी कर देते थे। शनिवार को दूसरे मकान में बेटी सौम्या से मिलने की बात कहकर अखिलेश घर से निकला था। 

 

वहां से बाइक से अब्दुल्लागंज स्थित मोक्षधाम स्थित ठेकी पर पहुंचा और तख्त के पास कुर्सी पर बैठ गया। ठेकी के कर्मचारी टेनी के अनुसार, उस समय मोक्षधाम में भैरो बाबा की पूजा की जा रही थी। लिहाजा, टेनी व चौकीदार प्रमोद पूजा में शामिल थे। अखिलेश को अकेला पाकर दो गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के समय लाइटें बंद थी। जिस जगह पर अखिलेश बैठा था। वहीं पर लाइट जल रही थी। 

माना जा रहा है कि पूरी प्लानिंग के साथ हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया। संभावना है कि हमलावर उसके जान पहचान के हैं। भाई राजीव गुप्ता उर्फ राजू ने बताया कि अखिलेश को बातों में उलझाकर दूसरे ने तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद Police महकमा अलर्ट हो गया। 

Police ने रात में दो करीबियों समेत आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस सेल समेत तीन टीमों को लगाया गया। Police के शक की सुई नजदीकी व्यक्ति पर घूम रही है। Police संपत्ति और पुरानी रंजिश समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

कनपटी के आर-पार हो गई गोली
मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रविवार को Police को प्राप्त हो गई। इसमें उसके दो गोली मारने की पुष्टि हुई। एक गोली कनपटी से कुछ दूरी से मारी गई, जो आर-पार हो गई। दूसरी गोली सीने पर लगी है। वह अंदर ही धंसी रह गई।

अखिलेश पर दर्ज थे 15 मुकदमे
चौक कोतवाली में अखिलेश का नाम काफी विवादित रहा है। सीओ सिटी बीएस वीर कुमार ने बताया कि आरोपी के ऊपर 15 मुकदमे दर्ज हैं। गुंडा एक्ट के साथ हिस्ट्रीशीट भी खुली है। बताते हैं कि अखिलेश काफी दबंग था। वह जरा-सी बात पर लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर देता था।

लाल रंग की कार का कनेक्शन नहीं निकला
राजघाट चौकी से चंद कदम की दूरी पर अखिलेश गुप्ता की हत्या कर दी गई। उसकी मौत के बाद Police ने दौड़भाग शुरू की। मोक्षधाम के पास ही लाल रंग की संदिग्ध कार खड़ी मिली थी। Police ने कार को कब्जे में ले लिया। तफ्तीश में लाल कार का कनेक्शन नहीं मिला। सीओ सिटी ने बताया कि कार किसी शराबी की थी।

Police की जांच में खुलेंगी परतें
अखिलेश गुप्ता की हत्या के बाद Police ने कड़ी से कड़ी जोड़ना शुरू कर दी है। Police ने उसकी संपत्ति का विवरण भी तलाशना शुरू कर दिया। बताते हैं कि बाला तिराही समेत Bareilly, पीलीभीत समेत कई जगह पर उसकी प्रापर्टी है। Police ने उसकी मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई है, जिससे कुछ सुराग मिलने की संभावना है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई
मोक्षधाम में कैमरे नहीं लगी है। आसपास के कुछ एरिये में भी Police को कैमरे नहीं मिले। राजघाट चौकी व दूसरी ओर अजीजगंज के पास कैमरे लगे मिलने पर Police ने फुटेज को खंगाला है। हालांकि, कोई सुराग नहीं मिला है।
 
15 दिन पहले गैराज संचालक से हुआ था विवाद
मृतक की पत्नी तारा गुप्ता ने अखिलेश की हत्या के पीछे 15 दिन पहले हुए विवाद से जोड़ा है। तारा ने बताया कि दवा लेकर आते समय रास्ते में गैराज संचालक ने कार का दरवाजा खोल दिया, जिसके चलते वह गिर गई थी। इसी बात को लेकर अखिलेश से विवाद हुआ था। 

गैराज संचालक ने जान से मारने की धमकी दी थी। उसी दिन तारा गुप्ता ने राजघाट चौकी पर दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। चौकी के सिपाही हिमांशु ने एक आरोपी को बुलाकर मामले को टालने का प्रयास किया था। तब उसने आईजी से भी शिकायत की थी। Police ने मामले को हल्के में लिया।

अखिलेश की हैं दो पत्नी व दो बच्चे
मृतक अखिलेश की पहली पत्नी का नाम लक्ष्मी है। इससे एक बेटी सौम्या है। उसने करीब दस साल पहले तारा गुप्ता से शादी की थी। तारा का बेटा सुमित है। परिवार में भाई राजीव उर्फ राजू गुप्ता है। अखिलेश की मौत के बाद परिवार के सदस्य सदमे में हैं।

एक करोड़ की संपत्ति के सवाल को सुन भड़की तारा
राजकीय मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी के बाहर तारा गुप्ता से Policeकर्मी ने एक करोड़ की संपत्ति होने की बात कह दी। इस पर तारा भड़क गई और उसे जमकर खरी-खोटी सुनाई। उसने आरोप लगाया कि 15 दिन पहले हुए विवाद में Police ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते हत्या जैसी घटना हो गई।

एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर Police ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। Police की तीन टीमें घटना के खुलासे के लिए काम कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।