logo

होली का मातम : कुंड में डूबे तीन चचेरे भाई डूबे, एक की मौत, दो को ग्रामीणों ने बचाया

 
होली का मातम : कुंड में डूबे तीन चचेरे भाई डूबे, एक की मौत, दो को ग्रामीणों ने बचाया
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Jaipur

राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा इलाके के लांबाहरिसिंह कस्बे स्थित हरि सागर कुंड में नहाने गए तीन लड़के पानी में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने दो को तो बचा लिया, लेकिन एक की गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार लांबाहरिसिंह कस्बे में सुबह धुलंडी होली खेलकर 3 चचेरे भाई बारह खंभा छतरी के हरिसागर कुंड में नहाने गए थे। बंटी (19) पुत्र महावीर प्रजापत उम्र 19 साल, सूरज (19) पुत्र हंसराज प्रजापत और हनुमान (16)  पुत्र गोपी नहाते समय गहरे पानी में चले गए। 

कुंड में नहा रहे दो को बचा लिया गया
इस दौरान तीनों को पानी में डूबते देख बाहर खड़े जीतराम ने जोर से चिल्लाना शुरू किया। आवाज सुनकर कुंड में नहा रहे अन्य युवकों अखिलेश वैष्णव, वीरेंद्र माली और राम प्रसाद जांगिड़  ने सूरज और हनुमान को पानी से बाहर निकालकर उनकी जान बचा ली, लेकिन बंटी का कुछ पता नहीं चल सका। 

इधर, घटना की सूचना पर एएसआई राम नारायण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बंटी की तलाश के लिए गोताखोर समसुद्दीन मंसूरी को मौके पर बुलाया गया। करीब आधे घंटे की तलाश के बाद बंटी को तलाश कर अस्पताल पहुंचा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

उप सरपंच संजय पाराशर ने बताया कि गांव में बादशाह की सवारी निकल रही थी। सभी लोग होली खेल रहे थे, इस दौरान पता चला कि कुंड में 3 लड़के डूब गए हैं। 
तीनों चचेरे भाई एक साथ कुंड में नहाने गए थे। इस दौरान पानी में डूबने से बंटी की मौत हो गई। बंटी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  

होली पर बच्चों का रखें ख्याल

होली पर्व पर अकसर देखने में आता है कि छोटी सी लापरवाही परिवार के लिए भारी पड़ जाती है। परिवार को कभी न भूलने वाला जख्म दे देती है। ऐसे अवसरों पर बच्चों पर नजर रखें। बच्चे रंग में बेरंग होकर नहाने के लिए नहर, तालाब आदि पर जाते हैं। कई बच्चों को तैरना भी नहीं आता और वे दूसरे बच्चों को देखकर नहाने उतर जाते हैं और यही चूक उसके खुद के लिए और परिवार के लिए भारी पड़ जाती है। इसलिए परिवार के लोगों को बच्चों को ऐसी जगह पर न जाने के लिए सजग करना चाहिए और उन्हें अनहोनी होने की आशंका से अवगत करवाना चाहिए।