logo

हिसार में सरेआम गुंडागर्दी: आरोही माडल स्कूल के Teacher का रास्ता रोक डंडों से पिटाई, छात्र को लगाई थी डांट

 
हिसार में सरेआम गुंडागर्दी: आरोही माडल स्कूल के Teacher का रास्ता रोक डंडों से पिटाई, छात्र को लगाई थी डांट
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Hisar
गांव घिराय के आरोही स्कूल Teacher को छात्र के दोस्तों के साथ मिलकर रास्ते में रोक लिया। Teacher की Bike पर डंडे से प्रहार करते हुए Bike की लाइट व अगले हिस्से में बाइजर को तोड़ दिया। साथ ही धमकी भी दी। 
छात्र ने इसकी Video बनाकर खुद सोशल Media पर पोस्ट की। Teacher ने पुलिस को शिकायत दी है। आरोही माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अंग्रेजी के Teacher संजय शर्मा ने बताया कि वह गांव खरकड़ी के रहने वाले हैं।

Bike पर डंडे मारने की Video बनाकर सोशल Media में वायरल
15 मई को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वे अपनी Bike पर सवार होकर घर की ओर जा रहे थे। घिराय गांव के बाहर ही खरकड़ी रोड़ पर तीन चार युवकों ने डंडे दिखाते हुए उनका रास्ता रोक लिया। युवकों ने कहा कि तूने हमारे जानकार को स्कूल में डांट लगाई थी। 
यह कहते हुए Bike पर आगे तथा पीछे लाठी डंडे से हमला किया। इसके बाद इसकी Video बनाकर सोशल Media पर भी पोस्ट किया। संजय शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस बारे में गांव भाटला चौकी में शिकायत दी थी। अभी पुलिस ने किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है।

तैने उ छोरे के मारे क्योकर...
युवाओं ने 42 सेंकेंड की Video को वायरल किया है। जिसमें हमलावर बोल रहे हैं कि जान पिछाण तो बैरा ना जी कड़े कड़े हैं। 
तैने उ छोरे के मारे क्योकर, खड़या हो माफी मांग पहल्या। Video में Teacher संजय शर्मा भी माफी मांगने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। इसके बाद भी युवकों ने उनकी Bike पर डंडे व लाठी से प्रहार किया।