logo

होटल संचालक की गोली मारकर हत्या, शराब बेचने को लेकर दो गुटों में हुआ था झगड़ा, आरोपी काबू

 
होटल संचालक की गोली मारकर हत्या, शराब बेचने को लेकर दो गुटों में हुआ था झगड़ा, आरोपी काबू

Mhara Hariyana News, Tohana (Haryana) 
टोहाना खंड के गांव भीमेवाला के पास नेशनल हाइवे 148-बी पर बने होटल पर रविवार सुबह एक होटल संचालक की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में उकलाना पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

होटल पर काम करने वाले कारिंदे व भीमेवाला के ग्रामीणों ने बताया कि गांव जुलहेड़ा निवासी बलवान सिंह पानू पिछले 4-5 साल से गांव भीमेवाला के बस स्टैंड से थोड़ा आगे होटल चलाता था। उसका गांव भीमेवाला के शराब ठेकेदार सुरेंद्र के साथ शराब की दुकानों को लेकर पिछले कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। 
ग्रामीणों के अनुसार सुरेंद्र सिंह इस बात से बहुत नाराज था कि बलवान अपने होटल पर बाहरी ठेकों की शराब बेचता है,जबकि यह एरिया सुरेंद्र द्वारा लिए ठेकों के अंतर्गत आता है। 

इसी बात को लेकर सुरेंद्र और बलवान सिंह में पिछले कई दिनों से अनबन चल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे ठेकेदार सुरेंद्र होटल पर आया व होटल पर बाहरी ठेकों की शराब को लेकर बलवान से झगड़ा करने लगा। 
बलवान ने सुरेंद्र से कहा कि वह होटल पर ऐसे ही बाहर की शराब बेचता रहेगा। इसी बात को लेकर सुरेंद्र व बलवान के बीच झगड़ा बड़ी लड़ाई में तब्दील हो गया। 

सुरेंद्र ने बलवान से कहा कि वह उसको ऐसा सबक सिखाएगा कि वह शराब तो क्या, सब कुछ बेचना भूल जाएगा। थोड़ी देर बाद सुरेंद्र ने फोन करके अपने दोस्तों को होटल पर बुला लिया। सुरेंद्र के दोस्त लाठियों, तेजधार हथियार व पिस्तौल लेकर होटल पर पहुंच गए। 
उसके बाद सुरेंद्र व उसके साथियों ने बलवान पर लाठियों से हमला कर दिया। उसके बाद बलवान ने भी लाठी से सुरेंद्र व उसके दोस्तों का सामना किया। लेकिन सुरेंद्र ने अपना रिवाल्वर निकाल कर बलवान पर गोलियों की बौछार कर दी। गोलियां लगने के बाद बलवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बलवान की हत्या करने में 7-8 व्यक्ति शामिल हैं। हालांकि इस मामले में उकलाना पुलिस ने चुप्पी साध ली है व इस घटना की जांच करने की बात कहकर मामले को टालने में लगी है।