logo

पति ने थापी से पीटकर मार डाला, गांव में बेची गई जमीन के पैसे न मिलने पर Murder करने का आरोप

 
पति ने थापी से पीटकर मार डाला, गांव में बेची गई जमीन के पैसे न मिलने पर Murder करने का आरोप

Mhara Hariyana News, Kalayat, Kaithal (Haryana)
हरियाणा के कैथल के कलायत क्षेत्र के बात्ता गांव में बेची गई जमीन का पैसा नहीं देने पर थापी से पीटकर पत्नी का मर्डर करने का आरोप पति पर लगा है। मृतका के भाई Shiv Kumar की शिकायत पर थाना कलायत Police ने आरोपी पति Kuldeep के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। मृतका Bala Devi (55) चार बेटियों की मां थी।

Police को दी शिकायत में जिला जींद के गांव सुदकैन निवासी Shiv Kumar ने बताया कि वे लोग तीन भाई व पांच बहनें हैं। बहन Bala Devi की शादी करीब 35 वर्ष पहले बात्ता नथवाण पट्टी निवासी Kuldeep के साथ की थी। Kuldeep शुरू से ही उसकी बहन की पिटाई करता था। इस मामले को लेकर कई बार पंचायतें भी हुईं।

कुछ दिन ठीक रहने के बाद पिटाई का सिलसिला शुरू हो जाता। उसकी बहन के चार बेटियां हुई, जिनमें से दो की शादी कर दी गई। एक सप्ताह पूर्व जब वह अपनी बहन से मिलने बात्ता गांव आया तो उसके बहनोई Kuldeep ने उनसे कहा कि कुछ समय पूर्व उन्होंने एक एकड़ भूमि बेची है। तुम्हारी बहन उसके पैसे मुझे नहीं दे रही। मुझे उससे बेची गई जमीन के पैसे दिलवाओ, नहीं तो मैं उसे मार दूंगा।

उस दिन Kuldeep को समझा कर वह वापस अपने गांव आ गया। उसके भांजे का बुधवार सुबह उसे फोन आया कि Kuldeep ने मौसी को बहुत चोट मार दी हैं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और कैथल के नागरिक अस्पताल में दाखिल हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कुछ समय पहले बहन ने घरेलू जरूरत के लिए एक एकड़ जमीन को बेचा था। 
इस रकम की जीजा की ओर से फिजूल खर्च की जा रही थी। जब बहन ने इसका विरोध किया। इस पर वह उसके साथ कलह करने लगा।

इसके चलते ही उसने Bala Devi को जमीन पर पटक कर मारा। उसके बाद थापी से उसे पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल ले जाते समय Bala Devi ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कलायत थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया की Shiv Kumar की शिकायत पर आरोपी Kuldeep के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।