पेड़ काटने के विवाद में भतीजे ने ताऊ को कुल्हाड़ी से काट डाला

Mhara Hariyana News, Lakhimpur khere
लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के गांव बल्लीपुर-गदियाना में मेड़ पर लगे पेड़ को काटने के विवाद में भतीजे ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर ताऊ की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बल्लीपुर-गदियाना के गोतेबाजनपुरवा निवासी मृतक मुखीम के पुत्र सलमान ने बताया कि गांव के दक्षिण उसकी चार बीघा जमीन है। खेत की मेड़ पर सेमल का चार वर्ष पुराना पेड़ लगा था। पेड़ को लेकर चाचा जान मोहम्मद से विवाद चल रहा था।
तीन बार हो चुकी थी पंचायत
आरोप है कि इस बात को लेकर तीन बार पंचायत भी हुई। पंचायत ने सलमान के पक्ष को सही ठहराया और पेड़ देने की बात कही। रविवार की सुबह जान मोहम्मद का पुत्र सज्जन छोटी कुल्हाड़ी लेकर खेत पहुंचा और पेड़ काटने लगा। पता चला तो सलमान के पिता मुखीम पहुंचे और पेड़ काटने से मना किया।
कुल्हाड़ी से सीने पर किए ताबड़तोड़ प्रहार
इस बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। सज्जन और जान मोहम्मद ने मुखीम की पिटाई की। सज्जन ने कुल्हाड़ी से मुखीम के सीने पर बाईं ओर कई प्रहार किए। कुल्हाड़ी के वार से मुखीम की मौत हो गई।
जानकारी पर सलमान पिता मुखीम को जीवित समझकर घर ले गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सलमान की तहरीर पर पुलिस ने सज्जन और जान मोहम्मद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। दोनों आरोपी फरार हैं।
मृतक की पत्नी ने दी एक अन्य तहरीर
मृतक मुखीम की पत्नी तस्वीर बानो ने थाने में मारपीट की एक अन्य तहरीर भी दी है। बताया कि बीच-बचाव में आरोपियों ने उसकी और उसके बेटे इमरान की भी पिटाई कर दी। पुलिस ने मारपीट की इस तहरीर पर केस दर्ज नहीं किया है।
उधर, ग्रामीणों में मुखीम की हत्या या गैरइरादतन हत्या की चर्चा है। सीओ राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।