logo

Police की मौजूदगी में Pardhan के घर ताबड़तोड़ Firing, छिप कर बचाई जान, SSP ने थाना प्रभारी को किया निलंबित

 
Police की मौजूदगी में Pardhan के घर ताबड़तोड़ Firing, छिप कर बचाई जान, SSP ने थाना प्रभारी को किया निलंबित

Mhara Hariyana News, Muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर में भोपा क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में Pardhan के घर Police सुरक्षा के बीच आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने अंधाधुंध Firing की। Pardhan के परिवार और दो Policeकर्मियों ने छिप कर जान बचाई। 
घर के खिड़की के शीशे टूट गए और दीवारों में भी गोली लगी। मामले में लापरवाही बरतने पर SSP संजीव सुमन ने भोपा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार को निलंबित कर दिया है।

वर्तमान में गांव सिकंदरपुर की Pardhan Komal हैं, जबकि उनके ससुर मैनपाल भी Pardhan रह चुके हैं। एक दिन पहले ही Pardhan को थाना स्तर से दो Policeकर्मियों के रूप में सुरक्षा दी गई थी। 
बताया गया कि बृहस्पतिवार की रात बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने Pardhan के घर पहुंचकर अंधाधुंध Firing की। पूर्व Pardhan मैनपाल ने खिड़की से बाहर देखा तो उनके ऊपर भी Firing की, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। दोनों Policeकर्मियों ने छिप कर जान बचाई। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है।

Pardhan ने Police अधिकारियों को सूचना दी। थाने से Police टीम के पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो गए। मौके से Police ने करीब 30 खोखा बरामद किए है। शुक्रवार सुबह एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ भोपा रामाशीष यादव ने गांव पहुंच कर जांच की। 
उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा और हमलावरों की शीघ्र Arrest का आश्वासन दिया। पूर्व Pardhan ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों को नामजद और तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।