logo

यमुनानगर में कार ने रिक्शा चालक को घसीटा, उठती रही चिंगारी; मौके पर मौत

 
कार ने रिक्शा चालक को घसीटा, उठती रही चिंगारी; मौके पर मौत
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Yamunanagar
यमुनानगर में होली की रात हुए हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। रामपुरा टी-पॉइंट पर तेज रफ्तार कार ने शांति कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय रिक्शा चालक राजकुमार को टक्कर मार दी। 
कार उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले जाती है। मौके पर खड़े लोगों का कहना है कि ये हादसा दिल्ली की लड़की के साए हुए हादसे जैसा ही रहा।

सड़क से उठ रही थी चिंगारियां
कार रिक्शा चालक राजकुमार को घसीटते हुए निकली तो उस दौरान सड़क से चिंगारियां उठ रही थी लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। कार की रफ्तार भी काफी तेज बताई जा रही है। एरिया में लगे सीसीटीवी चेक किए तो सामने आया कि टक्कर लगने के बाद भी कार चालक ने ब्रेक नहीं लगाए।

हादसे की सूचना के बाद राजकुमार का बेटा रोहित मौके पर पहुंचा। पिता को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
हादसा नागरिक अस्पताल से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ। मौके पर ही राजकुमार की मौत हो चुकी थी। राजकुमार जड़ोदा में आइसक्रीम लेकर लौट रहा था।

पुलिस से कार्रवाई की मांग
बेटे रोहित ने बताया कि पिता के हादसे का शिकार होने का पता चलते ही वह अस्पताल पहुंचे। पुलिस को शिकायत दी उनका कहना है कि रामपुरा पुलिस ने उन्हें कहा कि जिस कार से एक्सीडेंट हुआ है, उसका नंबर पता करके लेकर आएं। 
एक तरफ घर में पिता की मौत पर मातम छाया हुआ था। हर कोई रो रहा था, दूसरी तरफ सिविल अस्पताल यमुनानगर में पिता का शव पड़ा था। पुलिस उसी पर कार का पता करने का दबाव बनाए थी।

रामपुरा चौकी इंचार्ज भूप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई की है। सीसीटीवी में कार का नंबर देखा जा रहा है। पुलिस पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह बिल्कुल गलत हैं।