logo

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर हिमाचल में प्रवासी मजदूरों को इनोवा ने रौंदा, पांच की मौत

 
हिमाचल में प्रवासी मजदूरों को इनोवा ने रौंदा, पांच की मौत
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Solan
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह काम पर जा रहे मजदूरों को तेज तफ्तार इनोवा ने रौंद दिया। हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई वहीं, चार घायल हो गए हैं। 
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ले जाया गया। जहां से एक मजदूर को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। 

जानकारी अनुसार इनोवा टैक्सी सोलन से परवाणू की तरफ जा रही थी लेकिन पड़ाव से थोड़ा आगे सुक्की जोहड़ी के समीप तेज रफ्तार इनोवा ने हाईवे किनारे पैदल चल रहे नौ मजदूरों को रौंद दिया। इसके बाद गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। 
लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा को दी। मजदूर यूपी के कुशीनगर और बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं। हादसे के बाद विधायक विनोद सुल्तानपुरी मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना। 

मृतकों के नाम
1.गुड्डू यादव, चंपारण (बिहार)
2. राजा वर्मा, चंपारण(बिहार)
3. निप्पू निशाद, निवासी, वार्ड सात, चंपारण(बिहार)
4. मोती लाल यादव, कुशीनगर(यूपी)
5. सन्नी देवल, निवासी जगदीश बभनौली, कुशीनगर(यूपी)


गहरी खाई में गिरी कार, तीन की मौत
Mhara Hariyana News, Sirmor
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सोमवार देर रात शिवपुर-भवाई सड़क पर एक एप्लाइड फॉर कार खाड़ी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार शिवपुर से भवाई की तरफ जा रही थी। 
इस हादसे में कुलदीप सिंह (26) पुत्र रणदीप गांव दांवथल ग्राम पंचायत अंधेरी, पंकज कुमार (17) पुत्र यशवंत सिंह गांव कुफर ग्राम पंचायत भवाई और नेत्र सिंह (55) पुत्र हसन देव गांव कुफर ग्राम पंचायत भवाई की मौके पर मौत हो गई।

लोगों ने तीनों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पटवारी प्रदीप ने बताया कि मृतकों के परिवारों को 25,000 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की जा रही है। 
डीएसपी मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन कर रही है। ग्राम पंचायत भवाई के प्रधान जोगिंद्र, हिमाचल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिवऔर भवाई पंचायत के पर्व प्रधान बृजराज ठाकुर ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।