logo

सीवर लाइन बिछाने पर जमकर चले लाठी-डंडे, 30 मिनट लेट पहुंची पुलिस; लाठीचार्ज में 12 लोग घायल

 
सीवर लाइन बिछाने पर जमकर चले लाठी-डंडे, 30 मिनट लेट पहुंची पुलिस; लाठीचार्ज में 12 लोग घायल
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Kanpur

कानपुर के हर्षनगर संत लाल के हाते में रविवार देर रात विवाद हो गया। दो पक्षों के बीच सरेआम लाठी-डंडे और पत्थर चले। इसमें 12 लोग घायल हो गए। विवाद सीवर और पेयजल लाइन बिछाने को लेकर हुआ है। मामले में पुलिस की भी लापरवाही सामने आई है। कोर्ट के आदेश पर लाइन बिछाई जानी थीं। अंदेशा था कि वहां दो पक्ष भिड़ सकते हैं। फिर भी खुदाई शुरू होने के वक्त पुलिस बल मौजूद नहीं था। 

विवाद होने के बाद सूचना दी गई तो भी पुलसि 30 मिनट देरी से पहुंची। बवाल को कंट्रोल करने के लिए 10 थानों की पुलिस बुलाई गई। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज करके दोनों पक्षों को खदेड़ा। मौके पर फोर्स अभी भी मौजूद है और हाते में खुदाई का काम करवा रही है। फिलहाल पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।

एक चूक से होली पर बिगड़ जाता माहौल

हर्ष नगर में संत लाल का हाता में 200 से ज्यादा मकान और करीब 5 हजार की आबादी रहती है। यहां रहने वाले विजय कुरील पूरे हाते पर अपना मालिकाना हक बताते हैं। 
उनका दावा है कि यह उनकी पुस्तैनी जमीन पर बना है, लेकिन 1985 में इसे मलिन बस्ती घोषित कर दिया गया। इसके बाद मकान मालिक और मलिन बस्ती के लोगों का हाईकोर्ट में वाद चल रहा है। इसके चलते वहां पर सीवर और वाटर लाइन भी नहीं बिछ पा रही थी।

खुदाई होते ही हमला हुआ, जलनिगम के लोग भागे
कोर्ट ने 28 फरवरी को वाटर और सीवर लाइन बिछाने का आदेश दिया। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक नीलिमा कटियार ने इलाके में सीवर और वाटर लाइन बिछाने का काम शुरू करा दिया। 
रविवार देर शाम जेसीबी ने जैसे ही खुदाई शुरू की। विजय कुरील और उनके परिवार के सदस्य राकेश, राहुल, अंशू हर्ष और कुनाल समेत 15 से 20 लोगों ने हमला बोल दिया।

जल निगम के कर्मचारी भी विवाद के बाद भाग खड़े हुए। इस बात का बस्ती के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया इससे आक्रोशित विजय और उसके घरवालों ने बस्ती के लोगों पर हमला बोल दिया। पहले पथराव किया और फिर बाद में लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी।

10 थानों की पुलिस पहुंची
आक्रोशित बस्ती के भी लोग टूट पड़े और हर्ष नगर से ईदगाह जाने वाली सड़क पर हाते के सामने जमकर मारपीट, पथराव और बवाल हुआ। सूचना पर करीब आधे घंटे बाद नजीराबाद थाने समेत 10 थानों का फोर्स मौके पर पहुंची, तब जाकर हंगामा शांत हुआ।

पहले से अलर्ट होते, तो बवाल नहीं होता
मोहल्ले में रहने वाले चंद्र प्रकाश कुरील, धर्मेद्र और रोशनलाल समेत अन्य ने बताया कि बवाल की आशंका पर पुलिस को पहले ही सूचना दी गई थी। यह भी बताया गया था कि बस्ती पर अपना मालिकाना हक जताने वाले विजय सीवर व वाटर लाइन नहीं डालने दे रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस ने पूरे मामले को हल्के में लिया और एहतियातन सुरक्षा नहीं दी और बवाल हो गया।

आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
एडीसीपी सेंट्रल मनोज पांडेय ने बताया कि मामले में काम रुकवाने वाले विजय और उनके परिवार के खिलाफ बलवा, सरकारी काम में बाधा, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। चार लोगों को मौके से हिरासत में लिया गया था। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। वहीं, तनाव का माहौल देखते हुए हाते के बाहर से लेकर अंदर तक फोर्स तैनात कर दी गई है। 

घायलों में एक गंभीर
मारपीट के दौरान पथराव और लाठी-डंडा से मारपीट में संत लाल हाता निवासी रोशन लाल, जीतू, जीतू सिंह, अनिल और धर्मेन्द्र समेत करीब 12 लोग घायल हो गए। इसमें रोशनलाल और जीतू के सिर पर ईंट लगने से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हमले के बाद से बस्ती के लोगों में दहशत है।