logo

गन पॉइंट पर लूट:4 लुटेरों ने पहले 12 हजार के कपड़े खरीदे; दुकानदार ने पैसे मांगे तो तान दी Pistal

 
गन पॉइंट पर लूट:4 लुटेरों ने पहले 12 हजार के कपड़े खरीदे; दुकानदार ने पैसे मांगे तो तान दी Pistal
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Amritsar
पंजाब के तरनतारन में गन पॉइंट पर Loot की वारदात सामने आई है। चार लुटेरों ने पहले एक दुकान पर हजारों रुपए के कपड़े खरीदे। जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो गन पॉइंट पर गल्ले से भी पैसे निकाल फरार हो गए। यह पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई। जिसके आधार पर Police ने कार्रवाई शुरू की है।

शिखर दोपहर लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया

घटना तरनतारन-अमृतसर बॉर्डर पर पड़ते गांव जियोवाला की है। गांव में राजू क्लॉथ हाउस में बीते दिन शिखर दोपहर लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया। दोपहर के समय तीन युवक कपड़े खरीदने के लिए दुकान में आए। दुकान में काम करने वाले लड़कों ने रोजमर्रा की तरह ग्राहक समझ उन्हें कपड़े दिखाना शुरू कर दिया।

लुटेरों ने एक-एक करके सभी कपड़ों का ट्रायल भी लिया। अपने लिए साइज अनुसार कपड़ों का चयन किया और उन्हें काउंटर पर पैक करने के लिए दे दिया। दुकानदार ने भी सभी के कपड़ों के अलग-अलग थेले बनाए और तकरीबन 12 हजार रुपए बिल बना दिया।

पैसे मांगे तो निकाली Pistal
इतने में ही जैसे ही दुकान में खड़े लड़कों ने पैसों की मांग की। इसी दौरान चौथे लुटेरे (robbers) की दुकान में एंट्री हुई। आरोपी चौथे लुटेरे (robbers) ने Pistal निकाल ली। Pistal निकाल युवकों को एक तरफ जाने और शोर ना मचाने की सलाह दी।

दुकान में काम करने वाले का मोबाइल भी छीन लिया। एक अन्य लुटेरा गल्ले की तरफ बड़ा और गल्ले में रखे पैसे भी निकाल लिए।

Police ने CCTV ली कब्जे में
घटना के बाद दुकान मालिक ने Police को इसकी सूचना दी। Police ने दुकान में काम करने वाले लड़कों के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। लुटेरों की CCTV भी कब्जे में ले ली गई है। लुटेरों के चेहरे साफ दिख रहे हैं। Police का कहना है कि जल्द ही इन लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।