logo

Murder के आरोपी की इलाज के दौरान death, Burhanpur में युवक की पीट-पीटकर Murder करने के आरोप में था बंद

 
Murder के आरोपी की इलाज के दौरान death, Burhanpur में युवक की पीट-पीटकर Murder करने के आरोप में था बंद

Mhara Hariyana News, Khandwa 
खंडवा की जिला जेल में एक विचाराधीन बंदी की इलाज के दौरान death हो गई। मृतक बंदी Burhanpur जिले में हुई एक Murder के आरोप में मुख्य आरोपी अमर सारवान पिछले कुछ दिनों से खंडवा जेल में बंद था। मंगलवार सुबह उसे अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद उसकी death हो गई।

बता दें कि बीते सात जुलाई को एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने Burhanpur में पीट-पीटकर Murder कर दी थी। अवैध शराब की शिकायत को लेकर हुई Murder का वीडियो वायरल हो चला था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को Arrest किया था। 
इसी मामले में लालबाग थाना प्रभारी को भी लापरवाही बरतने के चलते निलंबित किया गया था। घटना के बाद आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने आरोपियों के अवैध निर्माण को भी ढहाया था। फिलहाल, जेल प्रशासन इस मामले में प्रशासनिक जांच करने की बात कह रहा है।

खंडवा जिला जेल में Murder के मामले में बंद एक आरोपी की मंगलवार सुबह अस्पताल में death हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, Murder का आरोपी Burhanpur का निवासी अमर सारवान है, जिसे 11 जुलाई को खंडवा जिला जेल लाया गया था। खंडवा के पड़ोसी जिले Burhanpur में सात जुलाई को एक व्यक्ति की पीट-पीटकर Murder हो गई थी।

इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले में बुराहनपुर पुलिस ने अमर और उसके परिवार सहित अन्य के खिलाफ 302 का केस दर्ज कर, उन्हें खंडवा जिला जेल भेजा गया था।

अमर के साथ उसके परिवार और इस Murderकांड में मदद करने वाले अन्य लोग भी जेल में ही है। खंडवा जेल उप अधीक्षक ललित दीक्षित के अनुसार मृतक को चेस्ट पेन होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब दो घंटे उसका इलाज होने के बाद लगभग सुबह 5:45 उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम किया जाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि death का सही कारण क्या है।

बता दें कि Burhanpur पुलिस ने राजेश पिता पंडित ताड़े की Murder के मामले में अमर अहित सात अन्य लोगों को 11 जुलाई को Arrest कर खंडवा जेल भेज दिया था। Burhanpur के लालबाग क्षेत्र में सात जुलाई को पुराने विवाद को लेकर आरोपी मृतक अमर सारवान ने अपने भाई व साथियों के साथ मिलकर राजेश पिता पंडित ताड़े की Murder कर दी थी।

पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी अमर सारवान सहित साथ देने वाले सात आरोपियों को Arrest कर खंडवा जेल भेज दिया था। इस मामले में बुराहनपुर पुलिस अधिक ने लापरवाही बरतने पर लालबाग थाना प्रभारी को भी निलंबित कर दिया था। बुराहनपुर जिला प्रशासन ने आरोपियों के अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलने की कार्रवाई की थी।