logo

सब्जी विक्रेता का सिर पर ईंट मारकर Murder, सब्जी के दाम को लेकर हुआ था विवाद

 
सब्जी विक्रेता का सिर पर ईंट मारकर Murder, सब्जी के दाम को लेकर हुआ था विवाद

Mhara Hariyana News, Lucknow
लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात सब्जी विक्रेता हिमांशु साहू (21) की सिर पर ईंट मारकर Murder कर दी गई। उसका सब्जी खरीदने आए लाला नाम के युवक से रुपये को लेकर विवाद हो गया था।

हिमांशु के मोलभाव करने से मना करने पर लाला ने साथियों के साथ मारपीट की थी। जिसमें सिर में ईंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

ज्वाला मंदिर के पास लगाता था सब्जी का ठेला
इंस्पेक्टर कृष्णानगर विक्रम सिंह ने बताया कि रायबरेली के खीरों निवासी हिमांशु साहू और उसका भाई निलांशु साहू ज्वाला मंदिर के पास सब्जी का ठेला लगाते हैं। शुक्रवार रात दस बजे के करीब ज्वाला मंदिर के पास रहने वाला लाला तीन साथियों के साथ ठेले पर पहुंचा था।

जहां सब्जी खरीदने के बाद मोलभाव को लेकर दोनों में विवाद हुआ। लाला ने हिमांशु को गाली दे दी। मना करने पर आरोपी ने दोस्तों संग हमला कर दिया। जबतक उसके भाई और दोस्त बीच बचाव के लिए पहुंचते उनमें से किसी ने उसके सिर पर भारी वस्तु मार दी। जिससे वह लहूलुहान हो गया।

हिमांशु को लोकबंधु Hospital में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर Murder आरोपी लाला व उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

युवती की पीट-पीटकर हत्या

देवरिया के कुरमौटा ठाकुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवती की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं मारपीट में युवती का भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस को देख ग्रामीण हंगामा करने लगे और शव को ले जाने से रोक दिया।

इसके बाद एसडीएम सलेमपुर, सीओ भाटपाररानी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के समझाने पर नाराज ग्रामीणों ने युवती के शव को ले जाने दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।