logo

मूसेवाला विरोधी गैंग को सपोर्ट करता था उसके साथियों को मरवाया, इसलिए उसे मारा : लारेंस बिश्नोई

 
मूसेवाला विरोधी गैंग को सपोर्ट करता था उसके साथियों को मरवाया, इसलिए उसे मारा : लारेंस बिश्नोई

Mhara Hariyana News, Chandigarh
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में लारेंस बिश्नोई ने दावा किया है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला उसके विरोधी गैंग को सपोर्ट करता था। 
मूसेवाला ने उसके भाई से भी प्यारे साथी विक्की मिड्डूखेड़ा और गुरलाल बराड़ को मरवाया था। पहले उसे समझाया था लेकिन वह नहीं माना, इसी मामले में उसकी हत्या की गई थी। 

रंगदारी की रकम मूसेवाला की हत्या पर खर्च कर दी
गोल्डी बराड़ ने फोन पर उसकी हत्या की साजिश रची थी, हथियार यूपी के तस्कर इमरान खुर्जा से मंगवाए थे। उसने बताया कि शराब ठेकेदारों से वसूली गई रंगदारी की रकम मूसेवाला की हत्या में खर्च की गई। 
29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा में सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ पर लगा था। 

मूसेवाला की हत्या की साजिश गोल्डी ने रची थी
इंटरव्यू में कहा है कि मूसेवाला की हत्या उसके कहने पर हुई थी लेकिन पूरी साजिश गोल्डी ने ही रची थी। आए दिन उसके नाम पर व्यापारियों से मांगी जा रही रंगदारी पर उसने कहा कि चार पांच साल से उसने कोई फिरौती नहीं मांगी है। 
उसने कहा कि सिद्धू की हत्या को ऐसे बताया जा रहा है कि यह पहली मौत हुई है। उसका कहना है कि मूसेवाला जब उसके समर्थकों की हत्या करवा रहा था तो पुलिस उसके साथियों पर एफआईआर दर्ज करती थी। सिद्धू कोई समाजसेवी तो था नहीं। उसके पंजाब के कई नेताओं से अच्छे संबंध थे। 

गोल्डी चला रहा है गैंग
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुलासा किया है कि उसका गैंग अब गोल्डी बराड़ ऑपरेट कर रहा है। मेरे सभी साथी उसके संपर्क में हैं। उसने बताया कि सचिन उसका भांजा है और गोल्डी उसका छोटा भाई है।