logo

जमीनी विवाद में भतीजे ने दोस्त संग मिलकर की चाचा की हत्या

 
जमीनी विवाद में भतीजे ने दोस्त संग मिलकर की चाचा की हत्या

Mhara Hariyana News, Sonipat (Haryana) : सोनीपत के गांव Malikpur में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में भतीजे ने दोस्त संग मिलकर चाचा की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। इससे पहले आरोपी का दोस्त मृतक के भाई को जबरन बाइक पर बैठाकर गांव में एक दुकान पर छोडक़र आ गया और धमकी दी थी कि दस मिनट में देख लेना क्या होता है। 

जब छोटा भाई घर पहुंचा तो देखा उनका भतीजा व उसका दोस्त बड़े भाई पर ईंट से हमला कर रहे थे। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। छोटे भाई ने मामले से Police को अवगत कराया। Police ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Police को मिली जानकारी के अनुसार
गांव Malikpur निवासी Hariom ने मुरथल थाना Police को बताया कि वह तीन भाई थी। जिसमें बड़े भाई Dharmraj का देहांत हो चुका है। उसके बाद भाई Shriom (52) व सबसे छोटा वह खुद है। वह रात को दस बजे अपने भाई Shriom के पास थे। उनका बड़े भाई Dharmraj के बेटे रोमी के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रात को रोमी अपने दोस्त अमित के साथ उनके घर आया था।

उसने आते ही Shriom को उसकी जमीन को लेकर शिकायत देने पर मजा चखाने की धमकी दी थी। उनके भाई ने DC कार्यालय में रोमी के खिलाफ उनकी जमीन पर जबरन बिजाई करने की शिकायत दे रखी है। Hariom ने बताया कि इस पर रोमी के दोस्त अमित ने उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया। 

वह उसे बाइक पर बैठाकर गांव के राकेश की दुकान के पास छोड़ आया। इस दौरान उनका भतीजा रोमी उनके भाई Shriom के घर पर ही था। अमित ने उसे दुकान पर उतारने के बाद धमकी दी कि 10 मिनट देखो क्या होता है। इसके बाद वह वापस उनके भाई Shriom के घर की तरफ चला गया।

जिस पर अनहोनी की आशंका के चलते वह भी अपने घर की तरफ गए। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि रोमी व उसका दोस्त अमित उनके भाई Shriom के सिर ईंटों से वार कर रहे थे। उसके शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गए। 

उन्होंने देखा कि उनके भाई Shriom की मौत हो गई। उन्होंने मामले से Police को अवगत कराया। सूचना के बाद मुरथल थाना से पहुंचे एसआई बिजेंद्र सिंह की टीम ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। Police ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।