logo

निज्जर मामला: ट्रूडो समर्थक सांसद का बयान - 'सिख अलगाववादियों की हत्या में भारत के शामिल होने के पुख्ता संकेत',

 
निज्जर मामला: ट्रूडो समर्थक सांसद का बयान - 'सिख अलगाववादियों की हत्या में भारत के शामिल होने के पुख्ता संकेत'

Mhara Hariyana News, New Delhi : एक बार फिर Khalistani समर्थक Hardeep Singh निज्जर की हत्या को लेकर Canada MP ने बयान दिया है। वहां की सत्तारूढ़ पार्टी की सहयोगी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के एक नेता का कहना है कि Canada के एक नागरिक की हत्या में विदेशी सरकार के शामिल होने के स्पष्ट संकेत हैं।

विदेश सरकार का हाथ
NDP नेता जगमीत सिंह ने मंगलवार को ओटेवा में कहा कि जैसा कि पीएम ट्रूडो ने बताया था कि Canada की खुफिया एजेंसी ने जानकारी दी है, जो संकेत देती है कि Canadaई नागरिक की हत्या में विदेश सरकार का हाथ है। बता दें, सिंह की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी Canada की संसद के निचले सदन में चौथी सबसे बड़ी पार्टी है।

जिम्मेदार लोगों को लाया जा सके सामने
Canada के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत के खिलाफ लगाए गए आरोपों को बेहद गंभीर बात बताते हुए सिंह ने कहा कि उनके विचार उन्हें मिली खुफिया जानकारी पर आधारित थे। इसलिए Canada सरकार से इस बात की गहन जांच कराने का आग्रह करते रहेंगे, जिससे जिम्मेदार लोगों को सामने लाया जा सके।

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि अमेरिका भारत से पारदर्शिता के Canada के आह्वान का बहुत समर्थन करता रहा है। उन्होंने कहा, 'हम उन चीजों पर जोर देना जारी रखेंगे।’

सरकार विफल नहीं हुई
सिंह ने कहा कि इस मामले की जानकारी सामने लाने के लिए एक विशेष दूत के तौर पर पूर्व गवर्नर-जनरल डेविड Jonson को नियुक्त किया था, जिनके द्वारा तैयार दस्तावेजों से यह जानकारी मिली। हालांकि, अब Jonson ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व गवर्नर-जनरल की रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला कि ट्रूडो की सरकार पिछले दो संघीय चुनावों में हस्तक्षेप करने के विदेशी प्रयासों पर जानबूझकर या लापरवाही से कार्रवाई करने में विफल नहीं हुई।

उन्होंने कहा, ‘Jonson द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों को मैंने देखा और दो चीजें मेरे लिए बहुत स्पष्ट थीं। एक यह कि इस मामले की पूरी तरह से सार्वजनिक जांच होनी चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा कि उनकी राय Jonson से अलग थी। 

सिखों को निशाना बनाए जाने का डर वास्तविक
उन्होंने कहा, 'दस्तावेजों को पढ़ने के बाद यह वास्तव में प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से तात्कालिकता या कार्रवाई की कमी को दर्शाता है। इसे पढ़ने के बाद जो जानकारी सामने आई, उससे कोई जल्दबाजी नहीं थी और प्रधानमंत्री ने सूचना के जवाब में कार्रवाई में तत्परता नहीं दिखाई।’ उन्होंने आगे कहा कि Canada में सिखों को निशाना बनाए जाने का डर वास्तविक है। 

उन्होंने कहा, 'लंबे समय से सिख समुदाय के लोगों को भारत सरकार की ओर से निशाना बनाया जाता रहा है। लंबे समय से इस पर किसी का ध्यान नहीं गया था, लेकिन बहुत से लोगों ने जी-7 देश के प्रधानमंत्री को ऐसी खुफिया जानकारी देते हुए सुना है जो विदेशी सरकार द्वारा एक Canadaई की हत्या से जुड़ी है।’ उन्होंने कहा कि जो लोग महसूस करते हैं, उस आशंका की यह जानकारी पुष्टि करता है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के कई अन्य धार्मिक समुदाय से जुड़े लोग, जो भारत सरकार या उसकी नीतियों के आलोचक रहे हैं। उन्होंने इस डर को साझा किया है।