logo

Delhi के सरकारी वकील के साथ Oniline ठगी, डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के झांसे में गंवाए 99 हजार रुपए

 
Delhi के सरकारी वकील के साथ Oniline ठगी, डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के झांसे में गंवाए 99 हजार रुपए

Mhara Hariyana News, New Delhi

Delhi के Tis Hazari Court के एक सरकारी वकील के साथ Oniline ठगी हो गई। वकील को गाजियाबाद के एक अस्पताल में डॉक्टर के अपॉइंटमेंट का झांसा दिया गया और 99 हजार से ज्यादा रुपए ठग लिए गए। इस मामले में Police में शिकायत की गई। बाद में आरोपी को Jharkhand से गिरफ्तार किया गया है। Police का दावा है कि ये अंतरराज्यीय गिरोह पूरे देश में ठगी करता था।

Police का कहना है कि ठगी करने वालों का एक गिरोह Jharkhand से ऑपरेट हो रहा था। ये अंतरराज्यीय गिरोह देशभर में लोगों को झांसा देकर ठगी करता था। मामला तब सामने आया, जब अतिरिक्त लोक अभियोजक केपी सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि एक व्यक्ति ने उनसे 99,909 रुपये की Fraud की है। 
सिंह को ठगों ने गाजियाबाद के एक प्रमुख अस्पताल में डॉक्टर का अपॉइंटमेंट दिलाने का वादा किया था। जांच के बाद Police ने आरोपी की Location ट्रेस की और Jharkhand के हजीराबाग जिले के मसकेडीह गांव से आरोपी शाहिद अंसारी को अरेस्ट किया है। 

Police का कहना है कि ये गिरोह बेहद शातिराना तरीके से साइबर क्राइम करता था। Police के मुताबिक, केपी सिंह का कहना था कि वो संजय नगर में यशोदा अस्पताल की कॉन्टेक्ट डिटेल्स सर्च कर रहे थे। इस दौरान Oniline आरोपी का नंबर मिला। 
शिकायतकर्ता ने कहा कि संपर्क करने पर आरोपी ने खुद को अस्पताल का एग्जीक्यूटिव बताया और उसे एक रिमोट एक्सेस मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करने और 10 रुपये का Oniline पेमेंट करने के लिए कहा।

ठगों की बातों में आ गए वकील'
सरकारी वकील उसकी बातों में आ गया और एप्लीकेशन डाउनलोड करके 10 रुपए का भुगतान कर दिया। अगले ही दिन वकील के Account से 99,909 रुपये निकाल लिए गए।

'अलग-अलग एटीएम से निकाले गए पैसे'
Police उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि टेक्निकल एनालिसिस से पता चला कि आरोपी Jharkhand के गिरिडीह से गिरोह ऑपरेट कर रहा है, लेकिन पैसे कोलकाता के अलग-अलग एटीएम से निकाले गए हैं। पैसे निकाले जाने से पहले जिन Account में ट्रांसफर किए गए थे, वे हावड़ा के एक पते पर रजिस्टर्ड थे। जांच में पता फर्जी निकले।

'फर्जी पते पर खोला बैंक Account'
उन्होंने बताया कि हमारी टीम ने हावड़ा में छापेमारी की। बाद में आरोपी की Location हजीराबाग स्थित उसके गांव में पाई गई। स्थानीय Police की मदद से छापेमारी की गई, जिसके बाद मस्केडीह गांव से शाहिद अंसारी को गिरफ्तार किया गया। 
आरोपी ने फर्जी पते पर अपना खाता खोला था। Police ने बताया कि इसमें शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।