logo

लालू के भतीजे पर पटना के बिल्डर ने 2 करोड़ रंगदारी मांगने का लगाया आरोप, 20 करोड़ की जमीन पर दोनों जता रहे दावेदारी

 
लालू के भतीजे पर पटना के बिल्डर ने 2 करोड़ रंगदारी मांगने का लगाया आरोप, 20 करोड़ की जमीन पर दोनों जता रहे दावेदारी
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Patna
पटना के बिल्डर नितिन कुमार ने लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय पर 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। साथ ही मारपीट करने और फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है।

विवाद जमीन को लेकर
नागेंद्र राय ने भी बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है्र जिसमें 5 लाख की रंगदारी मांगने और गाली-गलौज करने के आरोप लगाए हैं। दरअसल, ये पूरा विवाद पटना के 40 डिसमिल जमीन के एक प्लॉट से जुड़ा है।

जमीन की कीमत करीब 20 करोड़ रुपए है। ये जमीन दानापुर थाने के तहत सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन जाने वाले रास्ते में है। करोड़ों रुपए की इस जमीन पर दो पक्ष अपना दावा कर रहे हैं।

मामला कोर्ट में
इस जमीन से जुड़े विवाद का मामला पहले से कोर्ट में है। इसके बाद भी 11 मार्च को दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद दोनों पक्ष पुलिस के पास पहुंचा है दोनों ने ही एक-दूसरे के खिलाफ दानापुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

बिल्डर ने लालू यादव के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप
पटना के जलालपुर सिटी में रहने वाले बिल्डर नितिन कुमार ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसके अनुसार करोड़ों की यह जमीन सुभाष चंद्र राय की है। सुभाष के नाम से रसीद कट रही है।

इस जमीन पर अपार्टमेंट बनाने के लिए सुभाष से कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। 11 मार्च काे इस जमीन की पैमाइश होनी थी। इसकी जिम्मेदारी दानापुर थाने को दी गई थी।

घेराबंदी के दौरान मारपीट का आरोप
नितिन का आरोप है कि जमीन की घेराबंदी करने के दौरान मारपीट हुई। नागेंद्र राय 20-25 लोगों के साथ हथियारों से लैस होकर पहुंच गए। 
मारपीट करने लगे और पिस्टल लहराते हुए हवाई फायरिंग करने लगे। साथ ही 2 करोड़ की रंगदारी मांगी। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी बिल्डर ने पुलिस को दिया है।

निमार्ण पर कोर्ट ने लगाई है रोक
लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय पटना के गोला रोड में रहते हैं। दानापुर थाना में इन्होंने भी एफआईआर दर्ज कराई है। इसके अनुसार इस जमीन पर पहले से मुबारकपुर के रहने वाले सुभाष चंद्र राय से विवाद चल रहा है। इस जमीन पर दोनों पक्षों के बीच धारा 144 की कार्रवाई भी चल रही है, काार्ट ने किसी तरह के निर्माण पर रोक लगा दी है।

मौके पर पहुंचे तो लोग कर रहे थे घेराबंदी
11 मार्च को जब इस जमीन पर पहुंचे ताे देखा कि सुभाष के साथ मिलकर 10-15 लाेग इसकी घेराबंदी कर रहे हैं। विरोध करने पर गलत व्यवहार किया, साथ ही 5 लाख की रंगदारी मांगी। 
इस जमीन पर कोर्ट का फैसला नहीं आता है तब तक किसी भी तरह का निर्माण नहीं हो सकता है। उस पर रोक लगी हुई है।

पुलिस का दावा- नहीं चली गोली
इस मामले में पटना पुलिस की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया हैं जिसमें दावा किया गया है कि जानकारी मिलने के बाद दानापुर थाना के एसएचओ केपी सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर गए थे। जांच की और स्थानीय लोगों से पूछताछ की।

पुलिस ने अपनी जांच में किसी भी पक्ष की तरफ से गोली चलने की पुष्टि नहीं की। जो वीडियो बिल्डर की तरफ से उपलब्ध कराया गया, उस पर पुलिस का कहना है कि लोहे के चादर को पीटने की आवाज उसमें सुनाई दे रही है जिसे जमीन काे घेरने के लिए लाया गया था, उसे जब्त कर लिया गया है।