logo

पुलिस लिखी स्कॉर्पियो ने कांग्रेस नेता समेत 3 को कुचला, रॉन्ग साइड जाकर बाइक, स्कूटी में टक्कर मारी

 
पुलिस लिखी स्कॉर्पियो ने कांग्रेस नेता समेत 3 को कुचला, रॉन्ग साइड जाकर बाइक, स्कूटी में टक्कर मारी

Mhara Hariyana News, Sagar
सागर में शनिवार रात High Speed स्कॉर्पियो ने Congress Leader समेत 3 की जान ले ली। Police लिखी स्कॉर्पियो ने रॉन्ग साइड जाकर पहले बाइक, फिर Scooty को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार एक युवक उछलकर रेलवे Overbridge से 35 फीट नीचे गिरा। युवक और उसके साथी की मौके पर ही मौत हो गई। Scooty सवार Congress Leader ने अस्पताल में दम तोड़ा।

घटना बंडा रोड स्थित मकरोनिया रेलवे आवरब्रिज की है। घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा -हो गई। Police भी मौके पर पहुंच गई। स्कॉर्पियो का ड्राइवर हिरासत में है।

Police के अनुसार मूल रूप से खड़ेरा व हाल मकरोनिया निवासी तखत सिंह लोधी और मूल बरोदा व हाल मकरोनिया निवासी कमोद कुर्मी चनाटोरिया स्थित घड़ी Factory में काम करते थे। दोनों शनिवार रात Factory में काम पूरा कर बाइक से घर लौट रहे थे।

मकरोनिया से बहेरिया की ओर जा रही स्कॉर्पियो (एमपी 07 सीई 3468) के ड्राइवर ने रॉन्ग साइड आकर इनकी बाइक को ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। तखत सिंह बाइक से उछलकर + से 35 फीट नीचे गिरे। सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। साथी कमोद के सिर में भी चोट लगी। उसने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।

इसी दौरान शादी में शामिल होकर मकरोनिया की ओर आ रहे Scooty सवार कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष प्रदीप जैन को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। घटना में वे गंभीर घायल हुए। तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

गुना के थाना प्रभारी की बताई जा रही कार
दुर्घटना करने वाली स्कॉर्पियो पर हूटर लगे हैं। आगे के कांच पर Police लिखा हुआ है। कार राजेंद्र सिंह चौहान के नाम पर रजिस्टर्ड है। कार गुना के किसी थाना प्रभारी के यहां अटैच होने की बात कही जा रही है।

कार ड्राइवर दीपक शर्मा सागर में एक शादी में शामिल होने आया था। घटना के समय वह कार में अकेला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऐसा लग रहा था कि कार ड्राइवर नशे में था। लोगों ने उसे पकड़कर Police के हवाले किया।

परिजनों का थाने पर हंगामा

घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले मकरोनिया थाने पहुंच गए। उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। Police ने परिवार वालों को समझाइश देकर शांत कराया। परिवार वाले और परिचित देर रात तक थाने में मौजूद रहे।

मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगैत ने बताया कि कार ड्राइवर का मेडिकल कराया गया है। कार किस थाना प्रभारी की है? इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।