logo

terrorists की संपत्ति कुर्क होगी बुलडोजर भी चलेगा, कश्मीर के 109 लोगों की सूची तैयार

 
terrorists की संपत्ति कुर्क होगी बुलडोजर भी चलेगा, कश्मीर के 109 लोगों की सूची तैयार

Mhara Hariyana News, Jammu
जम्मू-कश्मीर में terrorism को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार तथा जांच एजेंसियों ने उनके पारिस्थितकीतंत्र तथा आर्थिक स्त्रोत पर कड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया है। न केवल उनकी संपत्तियां जब्त की जा रही हैं, बल्कि खौफ पैदा करने के लिए उनके व उनके परिवारों के मकानों पर bulldozer तक चलाना शुरू कर दिया गया है। अब तक आधा दर्जन ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई है, लेकिन इनकी फेहरिस्त लंबी है।

सूत्रों के अनुसार ऐसे 109 लोगों की सूची तैयार की गई है, जो या तो प्रदेश में रहते हुए सक्रिय हैं, या फिर सीमा पार पाकिस्तान भाग गए हैं और वहां से अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कश्मीर के साथ ही जम्मू संभाग के किश्तवाड़, डोडा, रियासी, राजोरी व पुंछ जिले के terrorists तथा उनके मददगारों की सूची तैयार की गई है। इन सबकी संपत्तियों पर टेढ़ी नजर है या तो इन्हें कुर्क किया जाएगा या फिर bulldozer से गिराया जाएगा।

सूची के अनुसार सभी लोगों की अपराध की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि इन सभी लोगों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। जैसे-जैसे इनके खिलाफ पुख्ता जानकारी मिल रही है उसके अनुसार कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए सक्षम कोर्ट से अनुमति लेने के बाद ध्वस्तीकरण तथा जब्ती कार्रवाई की जा रही है।

सूची में Underground वर्कर भी शामिल
एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार से terrorism, देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े लोगों की सूची तैयार की जा रही है। इनमें Underground वर्कर भी शामिल है। ऐसे लोग भी सूची में शामिल हैं जो काफी समय पहले पाकिस्तान भाग गए थे।

सूची में जानकारी पुख्ता होने के बाद नाम जोड़े जा रहे हैं, जिससे सूची लंबी होती जा रही है। terrorism को जड़ से समाप्त करने के लिए यह जरूरी है कि उनके आर्थिक स्रोत को चोट पहुंचाई जाए। इससे न केवल दहशत का माहौल बनेगा बल्कि और भी लोग ऐसे काम करने से घबराएंगे।

370 हटने के बाद दागियों पर कार्रवाई
अनुच्छेद 370 हटाने के बाद terrorism को काबू पाने की दिशा में तेजी से काम शुरू हुआ है। गृह मंत्रालय की सहमति के बाद उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रशासन ने सरकारी नौकरियों में बैठे दागियों को बाहर का रास्ता दिखाने से लेकर सलाखों के पीछे तक पहुंचाने का सिलसिला शामिल है।

हिजबुल मुजाहिदीन सरगना सैयद सलाहुद्दीन के दोनों बेटों, हुर्रियत प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी के बेटों समेत कई अलगाववादियों के परिवार से जुड़े लोगों को सरकारी नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

आतंकी संगठनों तथा terrorism से नाता रखने वाले पुलिस, राजस्व तथा शिक्षा विभाग के दर्जनों लोगों पर कार्रवाई की गई। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि terrorism के पारिस्थितकीतंत्र को जड़ से समाप्त किया जा रहा है जिससे भविष्य में terrorism पैर न पसार सके।

अब तक की कार्रवाई

  • 10 दिसंबर 2022ः पुलवामा समेत कई हमलों के मास्टर माइंड आशिक नेंगरू के पुलवामा के राजपोरा में सरकारी जमीन पर बने दो मंजिला मकान पर चला bulldozer
  • 31 दिसंबर 2022ः पाकिस्तान भाग गए हिजबुल आतंकी आमिर खान की ओर से पहलगाम में सरकारी जमीन पर बने मकान को तोड़ा गया
  • 02 मार्च 2023ः कंधार कांड में छोड़े गए आतंकी मुश्ताक अहमद जरगर उर्फ लटरम की श्रीनगर में संपत्ति कुर्क
  • 03 मार्च 2023ः द रजिस्टेंस फ्रंट के आतंकी बासित अहमद रेशी की बारामुला में कृषि योग्य भूमि को एनआईए ने कब्जे में लिया
  • 04 मार्च 2023ः पाकिस्तान में मारे गए आतंकी बशीर अहमद रेशी की कुपवाड़ा में संपत्ति जब्त
  • 04 मई 2023ः नरवाल व कटड़ा धमाकों के आरोपी सरकारी शिक्षक आरिफ शेख की रियासी के गुलाबगढ़ में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मकान को गिराया
  • 06 मई 2023ः पूर्व मंत्री जतिंदर सिंह उर्फ बाबू सिंह के हवाला तथा देशविरोधी मामले में शामिल हिजबुल आतंकी मोहम्मद हुसैन खतीब के भद्रवाह स्थित घर पर कुर्की नोटिस चस्पा। इस मामले में पुलवामा के आतंकी तारिक अहमद मल्ला उर्फ तारिक मुर्तजा तथा श्रीनगर के किफायत रिजवी की संपत्ति की जा चुकी है कुर्क।