कॉमेडियन ख्याली पर दुष्कर्म का केस, मूवी में काम देने के बहाने बुलाने का आरोप

Mhara Hariyana News, Jaipur
जयपुर में हास्य कलाकार ख्याली राम के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। महिला का आरोप है कि कॉमेडियन ने उसे और उसकी सहेली को फिल्म में काम दिलाने के बहाने होटल में बुलाया था।
फिर सहेली के कमरे से बाहर जाने पर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी कॉमेडियन होटल से भाग गया। मानसरोवर थाने में हनुमानगढ़ की रहने वाली 28 साल की पीड़िता ने दुष्कर्म व सहेली से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है।
सहेली के घर आई थी पीड़िता
मामला 11 मार्च का बताया जाता है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले उसके पति की मौत हो गई थी। काम के सिलसिले में 9 मार्च को जयपुर के शास्त्री नगर में रहने वाली सहेली के घर आई थी।
सहेली के घर रुककर मार्केटिंग का जॉब ढूंढने लगी। 11 मार्च के सहेली ने बताया कि 12 मार्च को ख्याली का शो है।
ख्याली ने मिलने के लिए बुलाया
उसने बताया कि कॉमेडियन ने उसे मिलने के लिए बुलाया है। वह भी उससे पहली बार ही मिलेगी। बोली- तू भी साथ चल मैं अकेली नहीं जाऊंगी।
कॉमेडियन ने कहा है कि उसे राजस्थानी बोलने वाली लड़कियों की कॉमेडी शो के लिए आवश्यकता है। जॉब भी लगा सकता है। विक्की कौशल के साथ 'रोला' नाम की फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बन रही है उसमें भी काम दिलायेगा।
मानसरोवर के होटल में बुलाया
पीड़िता ने बताया कि कॉमेडियन ने सहेली को काम की बात करने के लिए मानसरोवर स्थित होटल कृष्णा प्राइड बुलाया। रात करीब 8 बजे दोनों ख्याली से मिलने होटल पहुंची।
रिसेप्शन पर मिले लड़के से ख्याली के बारे में पूछा। लड़के ने बताया तुम्हारे नाम से होटल में 207 नंबर का कमरा बुक है उनकी आइडी लेकर उसे कमरे की चाबी दे दी, कमरे में जाने के कुछ देर बाद ख्याली आया।
बातचीत के दौरान सहेली को बोला- वह उसे जी टीवी में काम पर लगा देगा। पीड़िता को कहा- वह उसे कल अपने साथ शो में लेकर जाएगा।
ढाई हजार रुपए प्रतिदिन कॉमेडी शो के हिसाब से पैसे देगा। महीने के कम से कम 35-40 हजार रुपए कमाई करवाएगा। नशे की हालत में सहेली को बार-बार टच कर रहा था। सहेली ने उसे डाट दिया तो ख्याली ने कहा- हम फिल्मों में ऐसे ही मिलते हैं।
सहेली के जाते ही कमरा बंद कर दुष्कर्म करने का आरोप
खाना खाने के तुरंत बाद ही विदेश में रह रहे सहेली के पति का कॉल आ गया। पति से बात करने के लिए सहेली पास वाले रूम में चली गई। आरोप है कि इतने में ही ख्याली ने सहेली के जाते ही कमरा अंदर से लॉक कर लिया।
पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने लगा। बार-बार मना करने पर भी आरोपी ख्याली ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर धमकाया
सहेली के विरोध करने पर ख्याली ने उन्हें धमकाने लगा। धमकाया- अभी यह कमरा खाली करो। यहां नोटंकी करने की जरूरत नहीं है अगर तुम पैसे के लिए ऐसा कर रही हो तो मुझसे अभी पैसे ले लो। सहेली ने धक्का मारकर ख्याली को वहां से भगा दिया।
पुलिस के किसी बड़े अधिकारी की धमकी देकर ख्याली भागने लगा। सहेली ने ख्याली को कहा- तू गलत नहीं है तो भाग क्यों रहा है। ख्याली के साथ तीन लड़के व एक लड़की भी थी। वह सभी वहां से भाग गए।
परिचितों को कॉल कर होटल बुलाकर पीड़िता और उसकी सहेली घर पहुंचे। आरोप है कि ख्याली धमकी देकर गया कि मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो तुम्हें जान से मरवा दूंगा। गाली-गलौज कर बदनाम करने की धमकी दी।