logo

पोस्टमार्टम में खुलासा : सीने व पेट पर नुकीले हथियार से वार कर की थी हत्या

 
पोस्टमार्टम में खुलासा : सीने व पेट पर नुकीले हथियार से वार कर की थी हत्या
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sonipat
सोनीपत के ककरोई रोड स्थित प्रेम नगर कॉलोनी में दो दिन पहले मिले युवक की छाती व पेट पर वार कर हत्या की गई थी। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया तो शरीर पर नुकीले हथियार से हमला करने का पता लगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक ने घटना की रात अपने साथी व एक महिला संग शराब पी थी। पुलिस अलग-अलग एंगलों से मामले की जांच कर रही है।

खाने का सामान लेने निकला था बेटा
इंडियन कॉलोनी के रहने वाले बलबीर सिंह ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि वह सेवानिवृत्त शिक्षक है। उनके दो बेटे व एक बेटी है। उनका छोटा बेटा विवेक उनके साथ इंडियन कॉलोनी में रहता है। फाग की देर शाम विवेक घर से बच्चों के लिए खाने का सामान लेने के लिए निकला था, उसके बाद वह रातभर वापस नहीं आया।

उन्हें 9 मार्च को पुलिस ने बताया कि विवेक का शव प्रेम नगर में पड़ा है, जिस पर वह अपने परिचित संग मौके पर पहुंचे। वहां पर उनका बेटा फोल्डिंग पर मृत पड़ा था। आसपास पता करने पर मौत के कारणों की जानकारी नहीं मिली। 
बाद में पता लगा कि रात को विवेक ने साथी सागर व निशा नाम की महिला के साथ रात को शराब पी थी। पिता ने मौत को लेकर किसी पर शक नहीं जताया था। 
साथ ही उन्होंने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नुकीले हथियार से वार करना निकला
अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवेक के सीने व पेट पर किसी नुकीले हथियार से चार वार कर हत्या किए जाने की पता लगा है। चिकित्सकों की रिपोर्ट में आया है कि शरीर पर मिले चोट के निशान युवक की मौत से पहले के हैं। 
किसी नुकीले हथियार से वार किया गया है। साथ ही विसरा भी लिया गया है। जिससे शराब या बेहोश करने वाले अन्य पदार्थ का पता लगाया जा सके।

युवक का शव एक घर में मिला था। पोस्टमार्टम में उसकी हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। जिस पर मामला दर्ज कर लिया है। युवक के साथी के बारे में पता लगाया जा रहा है जल्द मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।
इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, थाना प्रभारी सिटी सोनीपत