logo

रोडवेज बस ने छात्रा को कुचला, बस स्टैंड में चढ़ते वक्त गिरी, ऊपर से टायर गुजरा

हिसार के बरवाला में रोडवेज बस के नीचे आने से 19 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई
 
रोडवेज बस ने छात्रा को कुचला, बस स्टैंड में चढ़ते वक्त गिरी, ऊपर से टायर गुजरा
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News,Hisar
हिसार के बरवाला में रोडवेज बस के नीचे आने से 19 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की मौत के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई और उन्होंने बस को घेर लिया। हालांकि बस के चालक व परिचालक दोनों फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा रोडवेज बस के पिछले टायर के नीचे आई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।

पिछला टायर ऊपर से गुजरा
जानकारी के अनुसार बरवाला के वार्ड 19 में रहने वाली मनीषा हिसार में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में पढ़ती थी। वह डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। 
सुबह के समय मनीषा बरवाला ने पुराने बस स्टैंड पर हिसार जाने के लिए रोडवेज बस पर चढ़ने का प्रयास किया तो अचानक गिर गई और रोडवेज बस के पिछले टायर के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

फतेहाबाद डिपो की बस
इस हादसे के बाद बस के चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बस को घेर लिया। 
बस फतेहाबाद डिपो की बताई जा रही है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी।

गलती किसकी

अनेक बार बस चालक जल्दबाजी में बस को निकालने की कोशिश करता है और सवारियां दौड़कर सवार होने की कोशिश करती हैं। इस दौरान चालक-परिचालक का रवैया भी हैरान करने वाला होता है। वह सवारियों पर रौब झाड़ता है। खैर कुछ भी हो एक छात्रा की मौत हो गई इस हादसे के लिए जिम्मेदार कौन है यह सोचने वाली बात है। ऐसे हादसे दोबारा न हो इसको लेकर मंथन करने की जरूरत है।