logo

व्यापारी से डकैती की वारदात सुलझी, 14 लाख बरामद, कैसिनो में खेलते दबोचे बदमाश

 
व्यापारी से डकैती की वारदात सुलझी, 14 लाख बरामद, कैसिनो में खेलते दबोचे बदमाश
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Jodpur
पुलिस कमिश्नरेट की सरदारपुरा थाना पुलिस ने व्यापारी के साथ हुई डकैती का खुलासा करते हुए सरगना पवन सोलंकी सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से डकैती के 14 लाख 6 हजार रूपए भी बरामद किए हैं। 
वारदात में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने बरामद की है। घटना में जोधपुर के अलावा शेखावटी की गैंग भी शामिल थी। इस गैंग के दो सदस्यों को झुंझुनु पुलिस ने दूसरे मामले में पकड़ा है।

सोलंकी नेपाल भाग गया
डीसीपी गौरव यादव ने बताया कि डकैती के बाद सभी ने आपस में नकदी का बंटवारा किया। इसके बाद पवन सोलंकी नेपाल भाग गया था। 
मामले की गंभीरता को देखते हुए सरदारपुरा थाना टीम और साइबर टीम की मदद ली गई। कई सीसीटीवी भी देखने के बाद रैकी करने वाले व्यक्ति की पहचान की जिसमें हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी का नाम सामने आया।

कैसिनों में पकड़ा
इसके बाद पुलिस ने नेपाल और बाद में गोवा के केसीनो में दबिश देकर उसे साथियों के साथ पकड़ा। इसका लारेंस बिश्नोई गैंग से भी कनेक्शन सामने आ चुका है। लारेंस गैंग के लोगों को आश्रय देने के आरोप में इसे पूर्व में गिरफतार किया जा चुका है।

रैकी करने वाले से हुई पहचान
पुलिस की तकनीकी टीम ने आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी के आधार पर सबसे पहले रैकी करने वाले एक युवक सुनील उर्फ बिट्टु की पहचान की गई। वहीं एक आई 20 कार में संदिग्ध युवक नजर आए जिनकी पड़ताल शुरू की गई।

बिट्टू ने बताए साथियों के नाम
पुलिस ने सबसे पहले रैकी करने वाले युवक सुनील उर्फ बिट्टु निवासी कुड़ को पकड़ा। पुलिस पूछताछ में उसने पवन सोलंकी व अन्य साथियों के साथ वारदात करना स्वीकार किया। सुनील के खिलाफ विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज है।

नेपाल से हुआ फरार
पवन सोलंकी की तलाश में पुलिस ने नेपाल पुलिस के सहयोग से नेपाल में उसकी तलाश की, लेकिन उसे पुलिस की भनक लग गई ऐसे में वो अपने साथियों के साथ वहां से भागकर गोवा आ गया। इस पर पुलिस ने तकनीकी मदद से उसकी तलाश जारी रखी। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, डकैती, मारपीट, आम्र्स एक्ट के 15 मामले दर्ज है।

3 दिन गोवा में की तलाश
थाना अधिकारी सोमकरण ने बताया टीम को तकनीकी सूचना के आधार पर पवन सोलंकी की लोकेशन गोवा की मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने एसआई लक्ष्मी, हेड कांस्टेबल शकील खान, प्रेम , कैलाश राजपुरोहित, अविनाश बाबल व राजाराम डूडी को गोवा भेजा। 
पुलिस टीम तीन दिन गोवा के बीच पर उसकी तलाश करती रही। यहां पर समुद्र के अंदर चलने वाली जहाजों में ही कैसिनो चलता है। जहां नाव से ही आया जा सकता है। ऐसे में टीम ने मौका पाकर दबिश दी और उसे केसिनों से दबोच लिया।

यहां से टीम उसे जोधपुर के लिए लेकर रवाना हुई। पूछताछ के बाद पुलिस ने गोवा से पाली आते समय रास्ते से उसने सहयोगी दिलीप कुमार पुत्र अशोक कुमार ब्राह्मण निवासी वेकटेश मार्ग पाली को भी पकड़ लिया।

रंजिश के चलते दूसरे बदमाश के रखे नम्बर
पुलिस ने बताया हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी की अन्य बदमाश से रंजिश है। आरोप है कि उसने इसका एक वीडियो भी अपलोड किया था जिसमें उसके परिवार को लेकर कमेंट किए गए थे। इस बात से भी आरोपी नाराज था इसलिए उसने कार पर उस बदमाश की कार के नम्बर लगाए थे जिससे नम्बरों के आधार पर पुलिस उसे पकड़े।