logo

हांसी में 38 लाख रुपए कैश व 17 iphone बरामद, 3 को Police ने दबोचा; इनमें भाजपा नेता का रिश्तेदार भी

 
हांसी में 38 लाख रुपए कैश व 17 iphone बरामद, 3 को Police ने दबोचा; इनमें भाजपा नेता का रिश्तेदार भी

Mhara Hariyana News, Hansi (Haryana) 
हिसार के हांसी में Police ने गश्त के दौरान एक Car सवार 3 युवकों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 17 iphone और 37.60 लाख रुपए कैश बरामद हुआ। युवक दिल्ली से iphone बेचकर लौट रहे थे। मामले में Police द्वारा छानबीन की जा रही है।

37 लाख 60 हजार रुपए को लेकर सूचना Incometax department को दी गई है। गिरफ्तार युवकों में एक युवक एक भाजपा नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

संदिग्ध कार रोकी तो बरामद हुई नकदी व मोबाइल
एसपी मकसूद अहमद ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बीती रात में रात को Police गश्त कर रही थी। इस दौरान एक Car को संदिग्ध मानते हुए रोक कर छानबीन की तो Car में 20 Mobile फोन और 37 लाख 60 हजार रुपए कैश बरामद हुए। Car में 3 युवक सवार थे। 
उनसे छानबीन की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद Police ने लाखों रुपयों और Mobile फोनों को कब्जे में ले लिया गया।

दिल्ली में Mobile बेच कर आ रहे थे
तीनों युवकों की पहचान गांधी कॉलोनी निवासी अखिल, यश भयाना व जय सोनी के रूप में हुई है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह ऑनलाइन Mobile खरीदते थे। जब उनके पास यह Mobile काफी संख्या में एकत्रित हो जाते थे तो उन्हें दिल्ली में ले जाकर बेच देते थे।

जो पैसे उनसे बरामद हुआ हैं, उसके बारे में तीनों ने बताया कि वह मंगलवार को दिल्ली में Mobile बेच कर आए थे, उनसे यह पैसा मिला था। रुपए लेकर वह हांसी आ रहे थे।

Incometax department करेगा जांच
युवकों के पास से किसी तरह का कोई बिल बरामद नहीं हुआ है। एसपी ने बताया कि इस बारे में रोहतक में Incometax departmentके कमिश्नर को सूचना दे दी है। नकदी के मामले में कार्रवाई Incometax departmentकरेगा। वहीं इन Mobile के लिए युवकों से बिल मांगे गए हैं।

इनकी हुई गिरफ्तारी
पता लगाया जा रहा है कि वह Mobile फोन किस साइट से खरीदते थे और कब खरीदे थे। तीनों युवकों की पहचान गांधी कॉलोनी निवासी अखिल, यश भयाना व जय सोनी के रूप में हुई है।

एसपी ने बताया कि युवकों का कहना है कि उनके पास बिल हैं। इस बारे में पूछताछ की जा रही है। तीनों युवकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।