logo

सफारी ने स्कूटी सवार दो युवतियों को कुचला, एक की मौत

 
सफारी ने स्कूटी सवार दो युवतियों को कुचला, एक की मौत
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Haldwani (Uttrakhand)
उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में 22 साल की हर्षिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसकी दोस्त लवी जोशी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना होली के दिन की है। पुलिस ने आरोपी सफारी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम किरण जोशी है और वह पिथौरागढ़ का रहने वाला बताया गया है।

सीसीटीवी फुटेज सामने आई
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में स्पष्ट नजर आ रहा है कि एक सफारी गाड़ी स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मारते हुए भाग जाता है। 
टक्कर लगने के बाद दोनों युवतियां स्कूटी के साथ दूर तक घसीटती हुई जाती हैं। खास बात ये है कि जिस गाड़ी से स्कूटी की टक्कर हुई, उस कार पर पुलिस का स्टीकर सटा हुआ है।

वहीं, घटना के दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर कार को तेजी से भगा रहा है। एक स्कूटी सवार उसका पीछा कर उसे पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन कार की स्पीड ज्यादा होने की वजह से वह आरोपी को नहीं पकड़ पाता है।

पुलिस पर भी खड़े हो रहे सवाल
घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं, क्योंकि बताया जा रहा है कि जिस कार से टक्कर हुई वह किसी एसआई की है, जिसे कुछ महीने पहले ही किसी ऑटो डीलर को बेचा गया था। जांच में पता चला कि कार अभी भी पुलिसकर्मी के नाम से है और उसका ट्रांसफर अभी नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी किरन जोशी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।