Salma sultana मर्डर मिस्ट्री: पांच साल से है Police को लाश की तलाश, जहां दफनाई गई वहां बन चुका है highway
Mhara Hariyana News, Corba
दृश्यम फिल्म की तरह News anchor Salma खान की हत्या कर दफना देने की सनसनी खेज मामला सामने आया है। इस मामले में Police ने आरोपी को धरदबोचा जिसके निशानदेही पर खुदाई शुरू हुई है।
Police हिरासत में है Salma का कातिल
पांच वर्ष पहले लापता News anchor Salma sultana की हत्या की गुत्थी सुलझाने के साथ Police ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इस मामले में salma का दोस्त Madhur sahu और अन्य सहयोगियों को arrest किया गया है। उनके द्वारा बताई गई जगह पर Salma का Skeleton तलाशा जा रहा है। हत्या के बाद मृतक को दर्री फोरलेन पर दफना दिया गया था।
42 crore खर्च कर बनाई गई थी सड़क
42 crore रुपये खर्च कर कोरबा दर्री fourlane सड़क का निर्माण बीते वर्षों में नगर पालिक निगम के द्वारा कराया गया। इस मार्ग पर भवानी मन्दिर के सामने सड़क को खोदने का काम दो Team कर रही है। दो दिन से यह काम चल रहा है। इस काम के लिए Police ने स्थानीय court में आवेदन दिया था जिस पर वहां से अनुमति प्राप्त हुई।
कातिलों की निशानदेही पर हो रही खुदाई
कोतवाली थाना प्रभारी Rupak Sharma ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के द्वारा इसी जगह पर Salma का शव दफनाए जाने की जानकारी Police को दी गई थी। इस आधार पर मौके पर सड़क खुदाई का काम चल रहा है।
पहले भी Police कर चुकी खुदाई
पिछले महीने इसी प्रकरण में प्राथमिक जानकारी हासिल होने पर Police ने कोहड़िया इलाके में भी सड़क के किनारे खुदाई का काम किया था। वहां किसी प्रकार के परिणाम नहीं मिलने पर cleaning machine के माध्यम से भी आसपास के हिस्से की जांच पड़ताल कराई गई।
अब जबकि नई जानकारी प्राप्त हुई है, इस आधार पर Salma का Skeleton तलाशने का काम किया जा रहा है। माना जा रहा है कि Skeleton प्राप्त होने के आधार पर Police इस मामले में सबूतों के साथ अगली कार्रवाई करने के लिए आगे बढ़ेगी