सरयू एक्सप्रेस की दर्दनाक रात: महिला आरक्षी के ब्लेड से गाल काटे, खिड़की पर सिर मारा, जबरदस्ती में कपड़े फाड़े

Mhara Hariyana News, Lucknow :
मनकापुर से प्रयागराज जाने वाली Saryu Express में 30 अगस्त की सुबह एक महिला मुख्य आरक्षी खून से लथपथ मिली थी। उसके चेहरे, माथे व गले पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान थे। साथ ही वह उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे।
जीआरपी ने उसे घायल अवस्था में श्रीराम चिकित्सालय पहुंचाया था, जहां से उसे Lucknow रेफर कर दिया गया था। इस मामले में शुक्रवार यानी आज यूपी एसटीएफ और अयोध्या Police की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपी Anis ढेर हो गया। जबकि उसके दो साथी Encounter में घायल हो गए हैं।
क्या हुआ था उस रात
Saryu Express की जिस बोगी में आरोपी सवार हुए तो उसमें महिला मुख्य आरक्षी के अलावा दो साधू बैठे थे। महिला आरक्षी अपना बैग सिरहाने रखकर नींद में थीं। उसे देखकर Anis और उसके साथियों ने उसके पास जाकर छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर Anis ने उसके गाल पर ब्लेड से हमला किया और उसका सिर कई बार खिड़की से लड़ा दिया। फिर तीनों उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगे और उसके कपड़े फाड़ दिए।
अचानक अयोध्या Junction से करीब दो किमी पहले रामगढ़ हाल्ट पर ट्रेन धीमी होने लगी, जिससे तीनों को शक हुआ कि किसी ने चेन पुलिंग कर दी है। तीनों घबराकर ट्रेन से कूद गए और ऑटो से अयोध्या आने के बाद अलग-अलग फरार हो गए।
STF को Anis के मोबाइल की लोकेशन बीटीएस से मिली, जिसके समानांतर महिला आरक्षी और बाकी दोनों हमलावरों की लोकेशन भी मिल रही थी। इसके बाद एसटीएफ ने तीनों की तलाश शुरू की और Encounter में Anis को ढेर कर दिया। उसके बाकी दोनों साथी भी Police की गोली लगने से घायल हुए है।