logo

खालिस्तानी अमृतपाल की तलाश : फाइनेंसर दलजीत कलसी अरेस्ट, 4 समर्थकों को पुलिस असम के डिब्रूगढ़ ले गई

 
खालिस्तानी अमृतपाल की तलाश : फाइनेंसर दलजीत कलसी अरेस्ट, 4 समर्थकों को पुलिस असम के डिब्रूगढ़ ले गई

Mhara Hariyana News, Amritsar
पंजाब में खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल की तलाश रविवार को दूसरे दिन भी जारी है। पंजाब पुलिस ने राज्य में मेगा सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। 
अमृतपाल को शनिवार को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी, उनकी गाड़ी नकोदर में खड़ी मिली। सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल का मोबाइल फोन भी गाड़ी में मिला है।

खालीस्तानी अमृतपाल की गिरफ्तारी की सूचना शनिवार दोपहर वायरल हुई थी मगर देर रात पुलिस ने बताया कि वह फरार हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन पर एनएसए लगाया जा सकता है। 
अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को अरेस्ट कर लिया गया है। वह एक्टर और प्रोड्यूसर है। पुलिस अब तक ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। उनके पास से 8 राइफलें और रिवॉल्वर भी बरामद की गई हैं।

असम की जेल में रखा जाएगा
अमृतपाल के गिरफ्तार 4 समर्थकों को पंजाब पुलिस असम के डिब्रूगढ़ में ले गई है उन्हें वहां की जेल में रखा जाएगा।
अमृतपाल के समर्थन में मोहाली में कौमी इंसाफ मोर्चा 20 घंटे से धरना दे रहा है, मोर्चे ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
न्यूयॉर्क में सिख भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन करेंगे। कनाडा के कंजरवेटिव पार्टी के सांसद टिम एस उप्पल ने कहा कि पंजाब से आ रही रिपोर्टों को लेकर चिंतित हूं।

अमृतपाल को गलत होने की आशंका
अमृतपाल के पिता ने बताया- पुलिस के अधिकारी बेटे को आत्मसमर्पण करने के लिए कह रहे हैं। आशंका है कि कहीं पुलिस अमृतपाल के साथ कुछ गलत न कर दे। अमृतपाल ने क्या गुनाह किया है, वह तो युवाओं का नशा छुड़वा रहा है।

जालंधर में पुलिस अमृतपाल को पकड़ नहीं पाई
अमृतपाल जालंधर और बठिंडा में कार्यक्रम थे। जालंधर के मैहतपुर में वह कार्यक्रम जा रहे थे कि पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। अमृतपाल का काफिला मैहतपुर के पास पहुंचा तो पुलिस ने घेरा डाल लिया। काफिले में आगे चल रही 2 गाड़ियों में सवार 7 लोग पकड़ लिए गए।

अमृतपाल की कार काफिले में तीसरे नंबर पर थी,, पुलिस को देखकर ड्राइवर गाड़ी को लिंक रोड पर ले गया। इसके बाद वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख को पकड़ने के लिए पुलिस की गाड़ियां पीछे लगी। इस बीच अमृतपाल की गाड़ी नकोदर में खड़ी मिली।

मोबाइल इंटरनेट बंद, कई जिलों में धारा 144 लगाई गई
पंजाब में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अमृतसर, फाजिल्का, मोगा, मुक्तसर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है। इसकी वजह अमृतसर में हो रहा G20 देशों का सम्मेलन बताया जा रहा है। पंजाब में सोमवार दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाएं बंद रहेंगी।