logo

शाइस्ता ने हत्या से पहले शूटरों को खरीदकर दिए थे मोबाइल व सिम, एक-एक लाख की पेशगी

 
शाइस्ता ने हत्या से पहले शूटरों को खरीदकर दिए थे मोबाइल व सिम, एक-एक लाख की पेशगी

Mhara Hariyana News, Prayagraj
उमेश पाल हत्याकांड से पहले अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने शूटरों को नया सिम, मोबाइल व तथा पेशगी में एक -एक लाख रुपये दिए थे। एक ही दुकान से 16 मोबाइल और सिम खरीदे गए थे। 
पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि नए सिम किस आईडी से खरीदे गए थे।

घटना के बाद काल न करने की थी हिदायत
उमेश पाल हत्याकांड से पहले सभी शूटरों को नए मोबाइल और एक लाख पेशगी शाइस्ता ने असद के माध्यम से दिया था। सभी को हिदायत दी गई थी कि घटना से पहले और बाद में, कोई भी अपने मोबाइल से कॉल या व्हाट्सएप कॉल नहीं करेगा।

नए​ सिम से ही वाटसएप काल करनी थी
जो नए मोबाइल और सिम दिए गए थे, सिर्फ उनसे ही व्हाट्सएप कॉल करना था। हत्याकांड से पहले शूटरों ने अपना मोबाइल बंद कर कहीं और रख दिया था। 
पुलिस अभी तक किसी भी मोबाइल बरामद नहीं कर पाई है। कोई भी शूटर अपना न तो अपने पुराने नंबर और न ही मोबाइल का प्रयोग कर रहा है।

इसी कारण शूटरों को पकड़ने में काफी मुश्किल आ रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि 16 मोबाइल और सिम एक ही दुकान से खरीदे गए थे। दुकानदार को पकड़ लिया गया है, पुलिस को उम्मीद है कि दुकानदार से पूछताछ में काफी जानकारी मिलेगी।

असद ने खरीदे थे मोबाइल व सिम
मोबाइल और सिम असद ने ही खरीदे थे। दुकान की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने ली है। 
पुलिस अभी यह नहीं बता रही है कि फरार शूटर उसी मोबाइल का प्रयोग कर रहे हैं या फिर उस मोबाइल और सिम को नष्ट कर दिया गया। फिलहाल नए नंबरों के आधार पर छानबीन की जा रही है।

पेशगी के कारण शाइस्ता पर हुआ इनाम
हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को जब जानकारी हुई कि शाइस्ता परवीन ने ही शूटरों को एक एक लाख पेशगी दी थी तो उन पर भी इनाम की घोषणा कर दी गई। पुलिस इस कांड में शाइस्ता की भूमिका का पता लगा रही है।

शाइस्ता की तलाश में दबिश जारी
शाइस्ता परवीन की तलाश में दबिश जारी है। पुलिस टीम में महिला सिपाहियों और दरोगाओं को शामिल किया गया है। 
रिश्तेदारों, करीबियों और बेटों के दोस्तों के घर में भी उनकी तलाश चल रही है। शाइस्ता का मोबाइल भी बंद है। 
पुलिस को शक है कि संभवत: वह किसी दूसरे का मोबाइल प्रयोग कर रही हैं। अगर वह नहीं मिलीं तो जल्द ही इनाम बढ़ा दिया जाएगा।