सिरफिरे ने चोरी के Mobile से दी थी धमकी, अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेेने की कही थी बात

Mhara Hariyana News, Prayagraj
अतीक-अशरफ की हत्या का बदला CM Yogi आदित्यनाथ से लेने की धमकी देने वाला सिरफिरा युवक निकला। झूंसी Police ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसने चोरी के Mobile से धमकी दी थी। उसे रविवार को जेल भेजा जाएगा।
Police ने बताया कि आरोपी अनीस पुत्र मो. रकीब हंडिया का रहने वाला है। 15 जून को उसने 112 नंबर पर कॉल कर धमकी दी थी। कहा था कि अतीक-अशरफ की हत्या का बदला वह CM से लेगा। इस कॉल की जानकारी पर Police सक्रिय हुई और जांच पड़ताल में जुट गई। तब पता चला कि जिस नंबर से कॉल की गई वह भदोही के रामरंगीले का था। Police उसके घर पहुंची तो पता चला कि उसका Mobile हंडिया में चोरी हो गया था।
उसने हंडिया में चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। इसके बाद सर्विलांस व अन्य माध्यमों से Police आरोपी अनीस तक पहुंच गई और उसे हिरासत में ले लिया। एसीपी चिराग जैन ने बताया कि आरोपी से चोरी का Mobile बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही उसके खिलाफ झूंसी थाने में धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में बदलता रहा बयान
सूत्रों का कहना है कि आरोपी पूछताछ में बार-बार बयान बदलता रहा। पहले उसने Policeकर्मियों से कहा कि वह अपने बुआ के बेटे को फंसाना चाहता था और इसलिए उसने ऐसा किया। हालांकि जब उससे यह पूछा गया कि इस मामले से उसके बुआ के बेटे का क्या कनेक्शन है तो वह जवाब नहीं दे पाया।
सूत्रों का कहना है कि झूंसी के कटका निवासी एक युवक ने Mobile चोरी किया था और उससे पूछताछ के बाद ही आरोपी का सुराग मिला। सूत्रों का कहना है कि Police ने कटका निवासी एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।