सिरसा पुलिस नशा तस्करों पर पड़ रही है भारी, नशा तस्करों का पुलिस की नजरों से बच पाना नामुमकिन

सिरसा.............. जिला सिरसा पुलिस नशा तस्करों पर भारी पड़ रही है,अब नशा तस्करों का पुलिस की नजरों से बच पाना नामुमकिन है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे है तथा जिला पुलिस बड़े-बड़े नशा तस्करों को काबू कर उन्हे जेल की सलाखों के पीछे भेजा रही है ।
इसी मुहिम के तहत जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद पुलिस टीम ने बीती देर रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नहर पुलिया हनुमानगढ़ रोड़, ऐलनाबाद क्षेत्र से ट्रक चालक के कब्जा से करीब 6 लाख रुपए की दो किलो 720 ग्राम अफीम बरामद कर उसे काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल ऐलनबाद पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सुरेन्द्र सिंह उर्फ छिन्दा पुत्र अजीत सिंह निवासी गांव सादेवाला थाना रानियां जिला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए ट्रक चालक के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई ।
सेल प्रभारी ने बताया कि नारकोटिक्स ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम ऐलनाबाद से हनुमानगढ़ रोड़ पर स्थित नहर पुलिया के पास मौजूद थी और आने जाने वाले वाहनों को चैक किया जा रहा था । उन्होंने बताया कि इसी दौरान हनुमानगढ़ ,राजस्थान की और से एक ट्रक आया और शक के आधार पर उक्त ट्रक चालक युवक की राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उसके कब्जा से लाखों रुपए की दो किलो 720 ग्राम अफीम बरामद हुई ।
सेल प्रभारी ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बतलाया कि यह अफीम मध्यप्रदेश से लेकर आया था और इस अफीम को रानियां क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था । एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए ट्रक चालक युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।