logo

बेटे की मौत का बदला लेने Student का मर्डर, 8 किमी दूर झाड़ियों में फेंकी थी Dead Body, 2 गिरफ्तार

 
बेटे की मौत का बदला लेने Student का मर्डर, 8 किमी दूर झाड़ियों में फेंकी थी Dead Body, 2 गिरफ्तार

Mhara Hariyana News, Bilaspur
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में युवक ने अपने पांच साल के बेटे की मौत का बदला लेने के लिए 20 वर्षीय नर्सिंग Student की गला दबाकर Murder कर दी। इसके बाद Police को गुमराह करने के लिए 17 साल के लड़के साथ स्कूटी में शव को ले जाकर आठ किलोमीटर दूर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दी।

मामले में आरोपी युवक और नाबालिग लड़के को Police ने गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले Student की Dead Body संदिग्ध हालत में मिली थी। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम निपनिया में रहने वाले अमित सूर्यवंशी (20) नर्सिंग स्टूडेंट था। मंगलवार की सुबह बिलासपुर-रतनपुर रोड में तुर्काडीह के पास उसकी Dead Body झाड़ियों में मिली थी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद Police मौके पर पहुंची।

युवक की पहचान होने के साथ ही जांच में प्रथम दृष्टया गमछा से गला दबाकर Murder करने की आशंका हुई। Police ने शव का पोस्टमार्टम कराया, तब शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर Murder करने की पुष्टि की गई।

ऐसे खुला Murder का राज
जांच के दौरान Police को पता चला कि अमित अपने मामा गांव गतौरी में रहता था। सोमवार की रात करीब 9 बजे तक वह गांव में ही था। इस दौरान ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि अमित को 17 साल के नाबालिग दोस्त के साथ देखा गया था। 
इसी आधार पर Police ने नाबालिग लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह गुमराह कर गोलमोल जवाब देता रहा। फिर Police ने सख्ती से पूछताछ की, तब उसने बताया कि अमित के साथ वह तालाब के पास बैठा था। 
तभी रात में राजकुमार सूर्यवंशी उर्फ पिंटू (30) आया। वह दोनों को शराब पिलाने के लिए सेमरताल लेकर गया।

शराब पीने के बाद राजकुमार अपने पांच वर्षीय बेटे की मौत को लेकर विवाद शुरू कर दिया। इसी दौरान उसने अमित के गमछे से ही उसका गला दबाकर उसे मार दिया। फिर स्कूटी में शव को ले जाकर आठ किलोमीटर दूर सड़क किनारे फेंक दिया।
 उसके बताए अनुसार Police ने राजकुमार को भी पकड़ लिया। अपराध स्वीकार करने के बाद Police ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

फांसी पर लटकती मिली थी पांच साल के बेटे की Dead Body
Police की पूछताछ में पता चला कि 5 मई 2022 को राजकुमार सूर्यवंशी के पांच वर्षीय बेटे की Dead Body घर में फंदे पर लटकती मिली थी। इस दौरान राजकुमार और परिवार के सदस्य पड़ोस में वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे। 
बेटे की Dead Body को देखकर उसने Murder की आशंका जताई थी। Police ने शव का पोस्टमार्टम कराया, तब पता चला कि बच्चे ने आत्महत्या की है।

दरअसल, वह घर में खेलते-खेलते फंदे पर लटक गया था। घटना के ठीक पहले अमित सूर्यवंशी को वहां देखा गया था। इसलिए राजकुमार को शक था कि उसने ही बेटे को मार दिया है। उसके आरोप पर Police ने अमित से पूछताछ भी की थी। हालांकि, Police की जांच और पीएम रिपोर्ट आने पर Police ने इसे हादसा बतायाा।

आरोपी बोला- बेटे की मौत का बदला लेने Murder की
Police के पकड़े जाने पर आरोपी राजकुमार ने बताया कि अमित को उसके बेटे की मौत की जानकारी थी। अगर वह Murder नहीं किया है तो उसे फांसी लगने से बचा सकता था। वह उसके बेटे को फंदे पर लटकते देखा था। 
फिर भी बचाने का प्रयास नहीं किया और घटना की जानकारी भी नहीं दी। उसने बताया कि बेटे की मौत के बाद से ही उसके मन में अमित के प्रति रंजिश था और वह अमित को जान से मारने के लिए ठान लिया था। सोमवार की रात मौका मिलने पर उसने गला दबाकर उसकी Murder कर दी।