नोएडा के School में Teacher ने काट दिए 12 बच्चों के बाल, Parents ने किया विरोध
Mhara Hariyana News, New Delhi
यूपी के नोएडा में एक Private School में Teacher ने करीब 12 बच्चों के बाल काट दिए। Teacher ने बच्चों को बाल कटवाने को कहा था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। जब Teacher ने बच्चों को बालों पर ट्रिमर चला दिया तो Parents ने इस बात का विरोध किया। यह मामला पुलिस तक पहुंच गया। वहीं School प्रबंधन ने Teacher को टर्मिनेट कर दिया है।
नोएडा के Private School में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां छात्रों के बाल बड़े होने से एक Teacher नाराज इस कदर नाराज हो गई कि एक दर्जन से ज्यादा छात्रों के बाल काट दिए। बच्चों के परिजनों को पता चला तो हंगामा हो गया। अभिभावकों ने इसको लेकर नाराजगी जताई। यह मामला पुलिस तक पहुंच गया।
जानकारी के मुताबिक, थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में स्थित शांति इंटरनेशनल School की एक शिक्षिका ने करीब 12 बच्चों के बाल काट दिए। बच्चों के बाल काटे जाने के मामले को लेकर परिजनों ने विरोध किया। इसके बाद School प्रशासन ने Teacher को टर्मिनेट कर दिया है।
सेक्टर 168 स्थित शांति इंटरनेशनल School में 12वीं के करीब 12 बच्चों के बाल बढ़े थे। School की Teacher सुषमा ने बच्चों को बाल कटवाने की चेतावनी दी थी, लेकिन बच्चों ने अनसुना कर दिया। कई दिन तक जब बच्चों ने बाल नहीं कटवाए तो गुस्से में Teacher ने खुद ही बच्चों के बालों को ट्रिम कर दिया।
इस मामले में जब बच्चों के परिजनों ने देखा तो नाराजगी जताई। यह मामला थाना एक्सप्रेस-वे तक पहुंच गया। इसके बाद School प्रबंधन ने शिक्षिका पर कार्रवाई करते हुए टर्मिनेट कर दिया। शहर के नामी School में बच्चों के बाल काटे जाने की घटना चर्चा में है।
मामले को लेकर क्या बोले एडिशनल DCP?
एडिशनल DCP शक्ति अवस्थी ने बताया कि आज थाना एक्सप्रेस-वे के संज्ञान में एक मामला सामने आया है। सेक्टर 168 स्थित शांति इंटरनेशनल School में सुषमा नाम की शिक्षिका ने कुछ बच्चों के बाल काट दिए। यह घटना 5 जुलाई की है। आज परिजनों इस मामले का विरोध किया तो पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवाया है। School प्रबंधन ने Teacher को टर्मिनेट कर दिया है।