logo

फतेहाबाद के चांदपुरा गांव में गुरुद्वारा साहिब कब्जाने के प्रयास पर तनाव, गांव पुलिस छावनी में तब्दील

 
फतेहाबाद के चांदपुरा गांव में गुरुद्वारा साहिब कब्जाने के प्रयास पर तनाव, गांव पुलिस छावनी में तब्दील
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Fatehabad (Haryana)

फतेहाबाद जिले के जाखल क्षेत्र का गांव चांदपुरा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। गांव के गुरुद्वारा साहिब कमेटी व ग्रामीणों द्वारा वर्ष 2018 में सेवामुक्त कर दिए गए पाठी बाबा प्रदीप सिंह के दोबारा गांव लौटने की खबरों के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और टकराव की आशंका को देखते हुए आज सुबह से ही भारी पुलिस फोर्स गांव में तैनात है।

टोहाना एसडीएम प्रतीक हुड्डा, फतेहाबाद डीएसपी सुभाष चंद्र व टोहाना डीएसपी शाकिर हुसैन सुबह से ही यहां पहुंचे हुए हैं। वहीं पुलिस की दो कंपनियां गुरूद्वारा परिसर में तैनात है और पूरे गांव में भी गश्त की जा रही है। गांव के मौजिज लोग भी गुरूघर में ही मौजूद हैं दोपहर सवा 12 बजे तक गांव में शांति कायम है।

डीसी से मिले थे ग्रामीण
आपको बता दें कि शनिवार को गांव के सरपंच अमरीक सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग फतेहाबाद डीसी कार्यालय पहुंचे थे और प्रशासन को अवगत करवाया कि बाबा प्रदीप सिंह 6 मार्च को वापस गांव में लौटकर गुरुद्वारा साहिब कब्जे का प्रयास कर सकते हैं, जिससे गांव में बड़ा टकराव हो सकता है। इसलिए 6 मार्च को गांव में पर्याप्त फोर्स तैनात करवाई जाए।

यह था मामला
अमरीक सिंह ने बताया था कि गांव के गुरूद्वारा साहिब में पहले पंजाब क्षेत्र के बाबा प्रदीप सिंह पाठी थे। लेकिन गुरूद्वारा कमेटी, साध संगत व ग्राम पंचायत की सहमति से 28 अक्टूबर 2018 को उन्हें सेवा मुक्त कर दिया था और उन पर गुरूघर का कैंटर व काफी सामान ले जाने का भी आरोप लगा था।

उन्होंने बताया था कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल गांव में 1 से 3 मार्च तक लगने वाले सालाना समागम में फिर बाबा प्रदीप सिंह की नियुक्ति की घोषणा कर गए, लेकिन ग्राम वासी व साध संगत नहीं चाहते कि कोई बाहरी व्यक्ति गुरू घर की व्यवस्था संभाले। प्रदीप सिंह अब दोबारा गुरुद्वारा साहिब में प्रबंध व्यवस्था कब्जाना चाहते हैं जबकि गांव की पंचायत, गुरुद्वारा कमेटी व ग्रामीण इसका जमकर विरोध करते हैं।

टकराव की जताई थी आशंका
उन्होंने आशंका जताई है कि इससे गांव में टकराव हो सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि बाबा प्रदीप सिंह ने किसी व्हाट्सएप ग्रुप में यह पोस्ट वायरल करवा दी थी कि वे 6 मार्च को पंजाब के बख्शीवाला से हुजूम लेकर गुरूद्वारा साहिब आने की तैयारी में हैं। 
उन्होंने गांव में बड़ा विवाद होने की आशंका प्रकट की थी। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और आज पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया। 100 से ज्यादा पुलिस कर्मी यहां तैनात हैं।