जिस खेत में मिला था युवक का सिर, उसकी चारदीवारी को आक्रोशित भीड़ ने गिराया
Mhara Hariyana News, Bareilly
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में निन्हा नाम के युवक की सिर काटकर नृशंस तरीके से murder के बाद सोमवार को गुस्से में भीड़ ने खेत की चहारदीवारी गिरा दी। कड़ी सुरक्षा के बीच deadbody का अंतिम संस्कार किया गया।
गांव कंचनपुर निवासी निन्हा की शनिवार रात धारदार हथियार से सिर काटकर निर्ममतापूर्वक murder कर दी थी। सिर धड़ से 50 मीटर दूर धान के खेत में रख दिया था। मृतक की बहन सुमन की तहरीर पर Police ने पीपलसाना चौधरी निवासी दिनेश मौर्य व रम्पुरा माफी निवासी खां साहब पर murder का मामला दर्ज किया था।
सोमवार सुबह 11 बजे कंचनपुर की आक्रोशित भीड़ ने यूकेलिप्टस के उस खेत की दीवार गिरा दी, जिस खेत में निन्हा का deadbody मिला था। सौ मीटर लंबी चहारदीवारी को सैकड़ों लोगों ने लोहे के सब्बल से तोड़कर गिरा दिया। किसी ने भोजीपुरा प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक को सूचना दे दी।थाने से Police पहुंची तब तक भीड़ मौके से भाग गई।
Police ने खुराफातियों की मंशा को भांपते हुए पोस्टमार्टम हाउस से deadbody आने से पहले ही सारे फोर्स को कस्बे के मेन प्वाइंट पर लगा दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच निन्हा के deadbody का अंतिम संस्कार कर दिया गया। Police अभी तक murder के क्लू तलाशने में जुटी है।