डॉक्टर ने माल की चौथी मंजिल की रेलिंग से कूदकर किया सुसाइड

Mhara Hariyana News, Indore
इंदौर में एक सेवानिवृत्त चिकित्सक ने मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। 70 फीट की ऊंचाई से वह सिर के बल नीचे गिरे। गंभीर घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि डाक्टर रीढ़ की हड्डी की बीमारी से ग्रसित थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते उन्होंने खुदकुशी का कदम उठाया। विजयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डा. मनमोहन सोनी (65) चोइथराम अस्पताल से रिटायर हुए थे। सुबह 11 बजे वह बगैर खाना खाए चालक के साथ घर से निकले थे। सी-21 मॉल के बाहर वह ड्राइवर से शॉपिंग का कहकर अंदर चले गए। 3 घंटे तक चालक मॉल के बाहर इंतजार करता रहा।
इस बीच उसने डॉक्टर सोनी को फोन भी किया तो उन्होंने कहा- थोड़ी देर में आ रहा है। बाद में जब ड्राइवर अंदर गया तो उसे पता चला कि वह चौथी मंजिल से कूद गए। ड्राइवर को मौके से उनका एक जूता ही मिला।
चौथी मंजिल की रेलिंग पर लटक गए
मॉल मैनेजमेंट के सलीम खान ने बताया कि दोपहर 3.15 बजे अचानक शोर सुनाई दिया। लोगों ने देखा तो डाक्टर चौथी मंजिल की रेलिंग पर चढ़ चुके थे। उन्हें मॉल के सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ने-बचाने की कोशिश भी की। आवाज देकर उन्हें रोका, लेकिन वे नहीं रुके और कूद गए।
माल में मौजूद युवती ने सीपीआर देकर बचाने का किया प्रयास
डॉ. मनमोहन सोनी के नीचे गिरने के बाद माल में मौजूद युवती ने उन्हें सीपीआर दिया। मॉल कर्मचारी और अन्य लोग भी उसे बचाने का प्रयास करने लगे।
सलीम खान ने बताया कि चौथे माले से गिरने के कारण उनका सिर फट गया था। उन्होंने गिरने के 10 से 12 सेकेंड में ही दम तोड़ दिया।
बेटी के पास जाने वाले थे मुंबई
डॉक्टर दंपती की एक ही बेटी है, वह मुंबई में रहती है। जानकारी मिलने के बाद वह परिवार सहित इंदौर के लिए रवाना हो गई। डॉ. सोनी की दो दिन पहले ही एमआरआई की गई थी। वे इलाज के लिए वीरवार को मुंबई अपनी बेटी के पास जाने वाले थे।