रेवाड़ी में हाथापाई कर बदमाश पुलिस कस्टडी से भागा, CIA पुलिस बरामदगी के लिए लेकर गई थी साथ
Mhara Hariyana News, Rewadi, रेवाड़ी।
लिफ्ट देकर लूटपाट करने के आरोप में पकड़ा गया बदमाश रेवाड़ी की सीआइए टीम के साथ हाथापाई कर फरार हो गया। दो दिन पहले गिरफ्तार किए गए बदमाश से बरामदगी करने के लिए पुलिस उसे लेकर उसके घर गई थी जहां उसने पुलिस कर्मी से हाथापाई की और धक्का देकर भाग गया। पुलिस
आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। उसके खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है।
डेढ़ साल बाद पकड़ा गया था इंद्रजीत
जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी सीआईए की टीम ने गांव जखाला निवासी इन्द्रजीत उर्फ मोनू को एक व्यक्ति को लिफ्ट देकर लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस बदमाश को करीब डेढ़ साल बाद वीरवार को गिरफ्तार किया था। सीआइए ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया था। पुलिस ने उससे लूटी गई नकदी व अन्य सामान बरामद करना था।
शुक्रवार की देर शाम पुलिस आरोपी मोनू उर्फ इंद्रजीत को लेकर उसके गांव में पहुंची थी। इसी दौरान घर के पास पहुंचने पर आरोपी इन्द्रजीत उर्फ मोनू ने पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई की और फिर धक्का देकर अपने घर में घुस गया। घर के अंदर घुसने के बाद वह छत पर चढ़ा और कूदकर दूसरी तरफ भाग गया।
पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन पकड़ में नहीं आया
बदमाश के भाग जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। पुलिस कस्टडी से आरोपी इन्द्रजीत उर्फ मोनू के भागने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी भी की, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लगा। आरोपी के खिलाफ कोसली थाना में केस भी दर्ज कराया गया है। सीआईए के अलावा कोसली थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
नवंबर 2021 में की थी लूट की वारदात
दरअसल, आरोपी इन्द्रजीत उर्फ मोनू अपराधिक किस्म का है। उसने नवंबर 2021 में धारूहेड़ा थाना एरिया में एक व्यक्ति को अपनी कार में लिफ्ट दी थी। इसके बाद आरोपी लिफ्ट लेकर सवार हुए व्यक्ति को सुनसान जगह ले गया। आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर लूटपाट करते हुए नकदी व कुछ सामान छीन लिया था। पीड़ित को मौके पर ही छोड़कर भाग गया था।