logo

मुनीम की हत्या कर 22 लाख लूटने वाला बदमाश एनकाउंटर में ढेर

 
मुनीम की हत्या कर 22 लाख लूटने वाला बदमाश एनकाउंटर में ढेर
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Madyapradesh

सतना में 6 मार्च को मुनीम की हत्या कर उससे 22 लाख रुपये लूटने वाले एक शॉर्प शूटर को वीरवार को यूपी की जौनपुर में हुई मुठभेड़ में मार गिराया। एनकाउंटर को एमपी व यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर अंजाम दिया। वहीं, लुटेरे गिरोह के सरगना समेत दो कुख्यात बदमाशों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया। इनमें जिलेदार गिरोह का सरगना भी शामिल है।

मोबाइल लोकेशन से घिरे
लूट के आरोपियों की मोबाइल लोकेशन जौनपुर में मिली थी। एमपी पुलिस से मिली सूचना के आधार पर यूपी पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। 
यह मुठभेड़ जौनपुर जिले के थाना बक्सा के अलीगंज इलाके में हुई। हाईवे के किनारे रेलवे लाइन के पास बदमाशों की लोकेशन सतना पुलिस को मिली थी। 
सतना पुलिस और जौनपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू कर घेराबंदी कर दी। बदमाशों ने घेराबंदी तोड़ कर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। 
यूपी पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश आनंद सागर यादव को गोली लगी। उसकी घायल हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।

जौनपुर के छह बदमाशों ने की थी लूट
जौनपुर एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि दो अन्य आरोपी पुलिस ने पकड़े हें। ये सुभाष यादव गैंग के सदस्य बताए गए हैं। सतना में जौनपुर के छह बदमाशों ने मिलकर होली के एक दिन पूर्व छह मार्च को दिनदहाड़े शराब कंपनी के मुनीम संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

 

 सतना के पांच में से तीन आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार
लूट में सतना के पांच बदमाश शामिल थे इनमें से तीन आरोपी मनीष बरगाही, गौरव सिंह बरगाही और दीपनारायण पांडेय को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। उन्हें 17 तारीख तक पुलिस ने रिमांड पर लिया है। 
आरोपी दीपक पटेल का उपचार पुलिस अभिरक्षा में जबलपुर में चल रहा है। सतना का बदमाश राहुल जैसवाल फरार है। ये पांचों इस हत्या और लूट में साजिशकर्ता और पनाहगार थे।

शार्प शूटर सुभाष यादव गैंग ने की थी वारदात
लूट की वारदात को जौनपुर के शार्प शूटर सुभाष यादव गैंग ने अंजाम दिया था। साजिशकर्ताओं ने उनके जौनपुर में होने का खुलासा किया था। इसके बाद सतना पुलिस की एक तीन सदस्यीय टीम एसआई दीपेंद्र राजपूत के नेतृत्व में जौनपुर में अपराधियों को पकड़ने डेरा जमाए थे और साइबर सेल की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस हुई। 
सतना और जौनपुर पुलिस के साझे ऑपरेशन में हुई मुठभेड़ में गैंग का शॉर्प शूटर आनंद सागर यादव ढेर हो गया, जबकि दो साथी गैंग लीडर सुभाष यादव और जिलेदार उर्फ जेडी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में उत्तरप्रदेश के एक जवान सत्यप्रकाश राय को भी गोली लगी। 

दो पिस्टल, पांच कारतूस व कार बरामद
पुलिस ने मृतक के पास से दो पिस्टल 32 बोर दो मैगजीन पांच कारतूस और खाली खोखे और एक कार बरामद की। वहीं गिरफ्तार सुभाष यादव और जेडी से 68 हजार रुपये और पांच मोबाइल बरामद किए हैं। 
वहीं, सतना में गिरफ्तार आरोपियों से दो लाख की नगदी बरामद की गई। इस मामले में सतना का राहुल जैसवाल और जौनपुर के शार्प शूटर शिवम सरोज, अभिषेक निषाद और नीलेश यादव अभी फरार चल रहे हैं। सभी आरोपियों पर 30-30 हजार का इनाम घोषित था।