तीन दिन पहले निकाह से हुआ था इनकार, प्रेमी ने दोस्त के साथ मचाया कत्लेआम

Mhara Hariyana News, Lucknow : हंसवर थाना क्षेत्र के झंझवा गांव में मंगलवार देर रात Double murder ने सनसनी फैला दी। एकतरफा प्यार में अपने साथी के साथ पहुंचे युवक ने युवती के दादा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जबकि, युवती उसके पिता व मां को चाकू से घायल कर दिया।
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने घेराबंदी में पकड़े गए युवक के साथी को पीटकर मार डाला जबकि मुख्य आरोपी भाग निकलने में कामयाब रहा। नोनारा गांव निवासी Salman ने मंगलवार देर रात एकतरफा प्यार में साथी Aasim के साथ मिलकर पड़ोसी गांव झंझवा निवासी Helal अहमद के घर में घुसकर मौजूद लोगों पर चाकू से हमला कर दिया।
इसमें Helal के पिता Mohammad Zaheer (75) की मौत हो गई जबकि Helal (50), उनकी पत्नी तहजीब फातिमा (45) और पुत्री आयशा (19) चाकू के हमले में घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने घेराबंदी की तो Salman भाग निकला। ग्रामीणों ने उसके दोस्त Aasim को पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने रस्सी से हाथ-पैर बांधकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसे मौके पर ही मरणासन्न कर दिया। भोर में पहुंची पुलिस ने Aasim और जहीर को सीएचसी बसखारी पहुंचाया। वहां जहीर को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि जिला अस्पताल भेजते समय रास्ते में Aasim की भी मौत हो गई।
Helal, तहजीब और आयशा को बसखारी से पहले जिला अस्पताल लाया गया फिर तीनों को मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर रेफर कर दिया गया। वहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने Helal की तहरीर के आधार पर Salman व Aasim के खिलाफ हत्या समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
तहरीर में कहा गया कि Salman उसकी पुत्री आयशा से एकतरफा प्यार करता था और शादी का दबाव बना रहा था। इससे मना करने पर ही उसने इस घटना को अंजाम दिया। आईजी अयोध्या डॉ. प्रवीण कुमार व एसपी अजीत सिन्हा ने घटनास्थल का जायजा लिया। 24 घंटे के भीतर सभी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
तीन दिन पहले निकाह से हुआ था इंकार
एकतरफा प्यार में जिस Salman ने जघन्य वारदात को अंजाम दे डाला उसका विवाह युवती आयशा से दो वर्ष पहले तय हो जाने की चर्चा सामने आई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आयशा से Salman के जुड़ाव को देखते हुए दोनों पक्ष के परिजन लगभग दो वर्ष पहले विवाह के लिए तैयार भी हो गए। निकाह की तैयारियां भी तेज हो गईं।
Salman इससे काफी खुश था। निकाह के तीन दिन पहले अचानक लड़की पक्ष की तरफ से इंकार कर दिया गया। कहा गया कि आयशा ही शादी के लिए तैयार नहीं थी। इस बीच मंगलवार देर रात हुई घटना के बाद आयशा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि निकाह के लिए इनकार करने के बाद से उसकी Salman से कोई बात नहीं हुई।
चारदीवारी कूद गया था Aasim
झंझवा गांव में हुई घटना को लेकर एफआईआर से इतर एक और घटनाक्रम गूंजता रहा। कई लोगों का कहना था कि Salman और उसका दोस्त Aasim (20) मंगलवार रात डेढ़ बजे करीब Helal के घर उसकी पुत्री से मिलने पहुंच गए।
Salman वहां बाहर खड़ा था जबकि उसका दोस्त Aasim अंदर से बंद मुख्य दरवाजे को खोलने के लिए चहारदीवारी को कूदकर अंदर चला गया। वहां Helal के पिता जहीर जाग गए। जिसके बाद अचानक कहासुनी और विवाद होने लगा। इसके बाद चाकू से हमला होने की घटना के साथ ही ग्रामीणों की घेराबंदी हुई।