matrimonial site पर दोस्ती कर ठगी करने के आरोप में तीन Foreigner काबू, Delhi से पकड़े गए
Mhara Hariyana News, Chandigarh
matrimonial sites पर शादी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में चंडीगढ़ Police ने तीन Foreigner नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो Nigeria जबकि एक republic of benin का रहने वाला है। आरोपियों की पहचान Nigeria निवासी इमैन्युअल (33), पालीनस (35) और republic of benin निवासी अगस्टाइन (49) के रूप में हुई है। वर्तमान में तीनों आरोपी मोहन गार्डन, Delhi में रह रहे थे।
चंडीगढ़ Police को एक युवती ने शिकायत देकर कहा था कि इंजीनियर विहान दास के नाम के एक व्यक्ति ने एक प्रसिद्ध मेट्रिमोनियल साइट के जरिए उनसे बात की। बातचीत में उसने खुद को एडिनबर्ग (यूके) का निवासी बताया। इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बात होने लगी। विहान ने युवती से कहा कि वह उससे मिलने भारत आ रहा है। झांसे में लेने के लिए उसने पीड़िता के व्हाट्सएप के जरिए हवाई टिकट भी भेजा।
17 मई को पीड़िता को एक नंबर से कॉल आया और कॉलर ने खुद को कस्टम विभाग का अफसर बताते हुए कहा कि विहान दास Delhi एयरपोर्ट पर है और उसके पास 90,000 पाउंड हैं। इस रकम रिलीज कराने के लिए 1.90 लाख रुपये का जुर्माना भरना होगा। पीड़िता ने रकम बताए गए खाते में जमा करा दिए। उसके बाद आरोपियों ने पीड़िता से और रकम की मांग की और कहा कि डायमंड रिंग के लिए अलग से चार्ज देना पड़ेगा। इस तरह पीड़िता से कुल 7.60 लाख रुपये ऐंठ लिए गए।
बाद में युवती को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। शिकायत पर चंडीगढ़ साइबर थाना Police ने मामला दर्ज कर जांच के बाद तीनों को Delhi से गिरफ्तार कर लिया। पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ रायपुर (छत्तीसगढ़) में भी एक आपराधिक मामला दर्ज है।
Police का कहना है कि आरोपी matrimonial site पर खुद को डॉक्टर-इंजीनियर या व्यवसायी बताकर लड़कियों को झांसे में लेते थे। आरोपी पहले उनका विश्वास जीतते थे और बाद में भारत आने और महंगे तोहफे लाने की बात कहते थे। इसके बाद अपने साथियों को कस्टम अफसर बनाकर महंगा सामान छुड़वाने का झांसा देकर युवतियों से पैसे ठग लेते थे।
Police की अपील-सतर्क रहें लोग
Police ने कहा है कि Social Media प्लेटफॉर्म पर matrimonial sites से संपर्क करने वालों की जांच पड़ताल करने के बाद ही उनसे बात करें। किसी को रकम न भेजें। Social Media का इस्तेमाल करते समय हमेशा सतर्क रहें। Social Media पर अंजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और न ही अपनी निजी जानकारी मोबाइल नंबर खाता इत्यादि की जानकारी साझा करें। साइबर अपराध से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी या परेशानी होने पर 1930 पर कॉल करें।